1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महंगाई के खिलाफ आज भारत बंद

५ जुलाई २०१०

विपक्षी दलों के भारत बंद से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने ईंधन की कीमतों में कटौती की संभावना से इंकार किया है. विपक्षी एनडीए ने आज मंहगाई और मुद्रास्फ़ीति के ख़िलाफ़ भारत बंद का एलान किया है.

https://p.dw.com/p/OAS0
तस्वीर: AP

कारोबारी संगठन एशोचैम के एक समारोह में भाग लेने कोलकाता गए भारतीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार की पेट्रोलियम क़ीमतें बढ़ाने का फ़ैसला वापस लेने की कोई योजना नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के फैसले को वित्त मंत्री ने उचित और स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि जहां तक ब्याज दरों का सवाल है, रेपो और रिवर्स रेपो रेट में 25 आधार अंकों की बढ़ोत्तरी उचित और स्वागत योग्य कदम है.

BJP Politiker Indien
तस्वीर: UNI

उधर एनडीए के कार्यकारी प्रमुख लालकृष्ण आडवाणी ने आज भारत बंद की तैयारी पर घटक दलों के नेताओं के साथ चर्चा की. भेंट के बाद आडवाणी ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में संभवतः पहला मौका होगा जब सभी राजनीतिक दल भारत बंद में भाग लेंगे. एनडीए के अलावा वामपंथी दलों ने भी भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपने प्रमुख नेताओं को प्रांतों में होने वाली रैलियों का नेतृत्न करने के लिए भेजा है. पार्टी प्रमुख नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह नई दिल्ली में रैली में हिस्सा लेंगे.

मुखर्जी की अध्यक्षता में 25 जून को मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक में पेट्रोल की कीमतों से सरकारी नियंत्रण हटाने का फैसला लिया गया था. केंद्र सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल, डीज़ल और किरासन के दाम बढ़ाने का निर्णय भी लिया था. पेट्रोल में प्रति लीटर साढ़े तीन रुपए, डीजल में 2 रुपए और किरासन में 3 रुपए तथा कूकिंग गैस में 35 रुपए प्रति सिलिंडर की वृद्धि की गई. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले दिनों संकेत दिया है कि पेट्रोल के बाद अब डीजल की क़ीमत तय करने के लिए भी जल्द ही छूट दे दी जाएगी.

रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन