1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मर्द भी होते हैं कास्टिंग काउच के शिकार

२७ दिसम्बर २०१७

स्टार बनाने के बहाने फिल्मी दुनिया में यौन शोषण भी काफी होता है. प्रियंका चोपड़ा के मुताबिक कास्टिंग काउच का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी बनते हैं.

https://p.dw.com/p/2pyqT
Südadfrika Johannesburg - Priyanka Chopra bei AP Interview
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/D. Farrell

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का मानना है कि अभिनेताओं को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है. फिल्मों में कास्टिंग काउच के बारे में चर्चा करते हुए प्रियंका ने आगामी प्रतिभा आधारित रियलिटी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में कहा, "पुरुष भी कास्टिंग काउच का शिकार होते हैं."

(वाइनश्टीन का शिकार बनने वाली अभिनेत्रियां)

प्रियंका का समर्थन करते हुए शो के मेजबान ऋत्विक धनजानी ने कहा, "ऐसा निचले स्तर के लोग करते हैं, जो संघर्षरत नए कलाकारों का लाभ उठाना चाहते हैं. बड़े निर्देशक और निर्माता ऐसा काम कभी नहीं करते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उद्योग में अच्छे लोगों के साथ काम किया."

बॉलीवुड में बीच बीच में कास्टिंग काउच की खबरें आती रहती हैं. रणवीर सिंह, कंगना रणौत, ममता कुलकर्णी, टिस्का चोपड़ा और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार तो कास्टिंग काउच के बारे में अपने अनुभव भी जाहिर कर चुके हैं. ऋचा चड्ढा के मुताबिक काम न मिलने के डर से ज्यादातर एक्टर कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं.

हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर हार्वे वाइनश्टीन पर इस साल यौन शोषण के दर्जनों आरोप लगे. 20 से ज्यादा अभिनेत्रियों और मॉडलों ने वाइनश्टीन पर बलात्कार और यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए. इसके बाद काम काज के दौरान होने वाले यौन शोषण को लेकर दुनिया भर में बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया पर #मीटू कैंपेन चल पड़ा. इस हैशटैग के जरिये महिलाएं सोशल मीडिया पर अपने दुखद अनुभवों को साझा कर रही हैं.

ओएसजे/आईएनएस