1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

"मर चुका है श्रीलंका हमलों का मास्टरमाइंड"

२६ अप्रैल २०१९

श्रीलंका में ईस्टर पर हुए हमले में सरकार ने मृतकों का नया आंकड़ा जारी किया है जो पहले दिए गए आंकड़े से एक तिहाई कम है. साथ ही आर्मी मोहिदीन नाम के नए संगठन का भी नाम सामने आया है.

https://p.dw.com/p/3HTjy
Sri Lanka Colombo Militär nach Explosion vor St. Anthony's Kirche
तस्वीर: Reuters/Stringer

ईस्टर पर हुए आतंकी हमलों पर श्रीलंकाई सरकार ने कहा है कि इन धमाकों का मास्टरमाइंड मर चुका है. वह खुद एक आत्मघाती हमलावर बनकर शांगरीला होटल में गया था. वह नेशनल तौहीद जमात का मुख्य नेता भी था. इसका नाम मोहम्मद जहरान था. वह सोशल मीडिया पर अकसर धर्म को लेकर भड़काउ भाषण देता था. पुलिस ने नेशनल तौहीद जमात के दूसरे नंबर के नेता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि इन हमलावरों को फौजी प्रशिक्षण दिया गया था. फौजी प्रशिक्षण देने वाले समूह का नाम आर्मी मोहिदीन है. इन्हें श्रीलंका के पूर्वी इलाकों में प्रशिक्षण दिया गया था.

नेशनल तौहीद जमात और श्रीलंका में पनपता कट्टरपंथ

पुलिस के मुताबिक सभी फिदायीन एक स्थानीय जिम में काम करते थे. इनके पास पहचान पत्र भी थे. हमलावरों ने कडावथा के एक कार डीलर से हमला करने के लिए वाहन खरीदे थे. पुलिस ने एक तांबा फैक्टरी के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. इसने आर्मी मोहिदीन के लोगों की ज्यादा तीव्रता वाले बम बनाने में मदद की थी. उसने श्रीलंका सेना द्वारा बेचे गए खाली कारतूस खरीद कर आतंकियों को मुहैया करवाए थे. वह कबाड़ के तौर पर तांबे के कारतूसों को खरीदकर आतंकियों को सप्लाई करता था.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा था कि श्रीलंकाई हमलावरों को इस्लामिक स्टेट से सहायता मिली थी. इस्लामिक स्टेट ने जहरान और दूसरे आतंकियों का एक वीडियो जारी किया था जिसमें वे इस हमले के बारे में बता रहे थे. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा, "इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले 140 लोगों की पहचान कर ली गई है. श्रीलंका के पास देश में पनप रहीं इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों पर काबू पाने की पूरी क्षमता है. हम देश के लोगों के लिए एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण माहौल तैयार करेंगे." श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने हमले के लिए इस्तीफा दे चुके रक्षा सचिव और पुलिस चीफ को जिम्मेदार ठहराया. इन दोनों ने इंटेलिजेंस की सूचना होने के बावजूद जरूरी कार्रवाई नहीं की.

शुक्रवार के दिन कोलंबो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक और हमले की चेतावनी मिलने के कारण ऐसा किया गया है. पुलिस ने मुसलमानों से जुमे की नमाज मस्जिद की जगह घर पर ही करने के लिए कहा है. पुलिस को आशंका है कि कुछ संदिग्ध लोग अभी और फिदायीन हमले करने की फिराक में हैं. अमेरिकी दूतावास ने पूजा करने वाली जगहों पर हमलों की चेतावनी जारी की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को श्रीलंका ना जाने की सलाह दी है. श्रीलंका ने मृतकों का नया आकंड़ा जारी किया है. पुलिस द्वारा जारी किए गए अनुमानित 359 मौतों के आंकड़े की जगह सरकार ने 253 मौतों का आंकड़ा जारी किया है. ऐसा क्यों किया गया इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई गई.

आरकेएस/आईबी (एपी, डीपीए)