1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनमोहन राज में देश अभूतपूर्व पीड़ा में: आडवाणी

Priya Esselborn२२ अप्रैल २०११

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने भ्रष्टाचार को आधार बनाकर सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मनमोहन के राज में भारत बेहद दुखी है.

https://p.dw.com/p/112Ee
निशाना प्रधानमंत्री परतस्वीर: UNI

पश्चिम बंगाल में बड़ाबाजार विधानसभा सीट पर चुनाव रैली में बीजेपी नेता ने कहा, "मनमोहन सिंह के राज में देश अभूतपूर्व पीड़ा से गुजर रहा है."

आडवाणी ने हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे भ्रष्टाचार के कई मामले गिनाए. उन्होंने कहा, "2008 में विश्वास मत हासिल करने के लिए सासंदों की खरीद से लेकर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और न जाने कितने घोटाले हो चुके हैं. सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में देश को 1.72 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. रोज नये नये घोटाले सामने आ रहे हैं."

आडवाणी ने कहा कि वह मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री बनने से पहले बहुत इज्जत करते थे. उन्होंने कहा, "अपने राजनीतिक करियर में 1952 से अब तक मैंने सारी सरकारें देखी हैं. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने तो मैं उनकी बहुत इज्जत करता था. लेकिन वह राजनेता नहीं थे."

लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि विश्वास मत के दौरान उनकी पार्टी ने संसद में एक करोड़ रुपये पेश करके सबूत दे दिए थे, लेकिन कांग्रेस ने सांसदों की खरीद के मामले को ही नकार दिया. आडवाणी ने कहा कि विकीलीक्स के जरिए हुए खुलासे ने साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी सही कह रही थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम