1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनमोहन बरसे लेफ्ट पर, सोनिया की बीजेपी को फटकार

११ अप्रैल २००९

चार साल वामपथियों के सहयोग से सरकार चलाने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लेफ्ट को खरी खरी सुना दी. मनमोहन, बीजेपी नेता आडवाणी को भी पींएम के लिए अयोग्य बता चुके हैं. अब मोर्चा संभाला सोनिया ने. फटकारा बीजेपी को.

https://p.dw.com/p/HUyU
तूफानी चुनाव प्रचारतस्वीर: picture-alliance/Bildfunk

अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कांग्रेस के चुनाव अभियान में कूद पड़े हैं. आज उन्होंने अपनी पार्टी के लिए चुनावप्रचार की शुरुआत केरल के कोच्ची शहर में एक विशाल चुनावसभा को संबोधित करके की. केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का सीधा मुकाबला सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ से है इसलिए उनके निशाने पर मुख्यतः वामपंथी ही रहे. मनमोहन सिंह ने उन पर राज्य के विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे हर महत्वपूर्ण मुद्दे पर गलत नीतियां अपनाते रहे हैं. जब महात्मा गाँधी ने 'भारत छोडो' आन्दोलन शुरू किया, तो उन्होंने उसमें भाग नहीं लिया. जब भारत स्वाधीन हुआ, तो उन्होंने आज़ादी को ही झूठा बता दिया. मनमोहन सिंह ने याद दिलाया कि जब राजीव गाँधी ने 1980 के दशक में कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत की तो वामपंथियों ने कहा कि इससे सिर्फ लोगों की नौकरियां जायेंगी. मनमोहन सिंह ने भारत-अमेरिका असैनिक परमाणु सहयोग समझौते के प्रति वामपंथियों के विरोध की भी चर्चा की.
उधर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने गज़ब के आक्रामक तेवर दिखाते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी पर जम कर प्रहार किये. आडवाणी बार-बार मनमोहन सिंह को कमज़ोर प्रधानमंत्री बताते हैं. आज सोनिया गाँधी ने उन्हें फटकार ही लगा दी. सोनिया गाँधी ने आतंकवाद के मुद्दे पर आडवाणी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने जनता को याद दिलाया कि आडवाणी ने आतंकवाद के खिलाफ यह किया कि आतंकवादियों को जेल से छुडा कर मेहमानों की तरह अफगानिस्तान भिजवाया. और अब वे आतंकवादी ही भारत के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.
इसी बीच आज समाजवादी पार्टी ने अपना चुनाव घोषणापत्र जारी कर दिया. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस की सरकार बचाई पर बदले में कांग्रेस ने उसे अपमानित किया. उधर गुजरता के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनसे देश की सभी महिलाओं और बुजुर्गों से माफ़ी मांगने को कहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि 125 साल की बुढ़िया कांग्रेस देश पर बोझ ही बन सकती है, उसका भला नहीं कर सकती.

Lal Krishna Advani bei einer Wahlkampfveranstaltung in Orissa
बीजेपी नेता आडवाणी पर निशानातस्वीर: UNI

कुलदीप कुमार, नई दिल्ली