1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मधु कोड़ा करेंगे अपने फ़ैसले की घोषणा

२३ अगस्त २००८

झारखंड में चल रही राजनीतिक अनिश्चितता को समाप्त करते हुए प्रांत के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आज विश्वासमत पर अपनी रणनीति की घोषणा करेंगे.

https://p.dw.com/p/F3Ld
मधु कोड़ा ने की सोनिया से मुलाक़ाततस्वीर: AP

शुक्रवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत कुछ दूसरे नेताओं से मुलाकात की. बाद में उन्होंने सोनिया गांधी से हुई अपनी बातचीत के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया लेकिन कहा कि वे पद से इस्तीफ़ा देने के मुद्दे पर अपने फ़ैसले की घोषणा शनिवार को करेंगे.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता शिबू सोरेन प्रांत का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. और झामुमो के सतरह विधायकों द्वारा मधु कोड़ा की सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है. सोमवार को विधान सभा के अधिवेशन में उन्हें विश्वास मत का सामना करना होगा लेकिन सोरेन के विधायकों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं होगा.

पिछले महीने लोक सभा में हुए विश्वास मत में मनमोहन सिंह की सरकार का समर्थन करने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन मधु कोड़ा ने इस्तीफ़ा देने से मना कर दिया.

81 सदस्यों वाली विधान सभा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं है. सदन में भारतीय जनता पार्टी के 30, कांग्रेस के 9 और राष्ट्रीय जनता दल के 7 विधायक हैं. 9 सदस्य निर्दलीय हैं और मधु कोड़ा भी उनमें शामिल हैं. निर्दलीय सदस्यों पर ही सरकार के लिए बहुमत जुटाने का दारोमदार है.

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस तो शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैय़ार है लेकिन लालू यादव अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं और सोरेन से निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाने को कह रहे हैं. निर्दलीय विधायक अभी भी कोड़ा के साथ हैं. शनिवार को इस बात का फ़ैसला होगा कि मधु कोड़ा अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हैं या सोमवार को विश्वास मत का सामना करते हैं.