1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भूकंप से निकला नया द्वीप

२५ सितम्बर २०१३

पाकिस्तान में भूकंप से जान माल का भारी नुकसान हुआ है. 7.7 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके कितने तेज थे इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भूकंप के बाद अरब सागर में एक नया द्वीप उभर आया.

https://p.dw.com/p/19oBc
तस्वीर: Reuters

मंगलवार को भूकंप के झटकों के बाद पाकिस्तान के ग्वादर में लोग समुद्र तट पर इस द्वीप को देखने के लिए जमा होने लगे. पाकिस्तान की जियो न्यूज के अनुसार यह द्वीप समुद्र तट से करीब 350 फीट दूर है. पाकिस्तान के मौसम विभाग के प्रमुख आरिफ महमूद का कहना है कि द्वीप उभरने के मामले की जांच की जा रही है.

समुद्र में उभरा यह द्वीप इसलिए दिलचस्प है क्योंकि आम तौर पर भूकंप को तबाही से ही जोड़ा जाता है. दुनिया भर में ऐसा कम ही देखा गया है कि भूकंप के बाद कहीं कोई द्वीप उभर आया हो. हालांकि स्थानीय अधिकारी तुफैल बलूच ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि 60 साल पहले भी ऐसा ही हुआ था. तब भी भूकंप के बाद इसी जगह एक द्वीप उभरा था, लेकिन कुछ समय में वह फिर से समुद्र में डूब गया. बलूच के मुताबिक नया द्वीप 100 फीट ऊंचा और 200 फीट चौड़ा है. हालांकि आकार पर अलग अलग खबरें आ रही हैं.

इससे पहले चिली में भी ऐसा एक द्वीप देखा गया है, जब वहां 8.8 की तीव्रता का भूकंप आया. वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी भी भूकंप के बाद रेत और कीचड़ के बीच प्रतिक्रिया होती है. इस तरह के द्वीप तब ही बनते हैं जब भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7 से 8 के बीच होती है.

इस बीच अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने बलूचिस्तान में रेड अलर्ट घोषित किया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने पिछले आंकड़ों को देखते हुए हालात बिगड़ने की चेतावनी दी है. अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक बलूचिस्तान के इलाके पृथ्वी की प्लेटें काफी हलचल कर रही हैं.

आईबी/ओएसजे (एएफपी/रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी