1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय मीडिया और अधिकारियों से चीन निराश

४ जून २०११

चीन ने एक बार फिर भारतीय मीडिया और अधिकारियों के रुख पर निराशा जताई है. सिंगापुर में शंग्रीला कांफ्रेस में चीनी रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय मीडिया और अधिकारी भारत चीन रिश्तों में बाधा डालते हैं.

https://p.dw.com/p/11UJy
U.S. Secretary of Defense Robert Gates, left, and China's Minister of National Defense Gen. Liang Guanglie stand at attention during playing of the national anthems at an arrival ceremony at Bayi Building in Beijing, China, on Monday January 10, 2011. (AP Photo/Larry Downing, Pool)
अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स और चीनी रक्षा मंत्री लिआंग गुआंग्लीतस्वीर: AP

सिंगापुर में आसियान देशों के 10वें सुरक्षा सम्मेलन में चीनी रक्षा मंत्री लिआंग गुआंग्ली ने शिकायत स्वर में कहा कि कुछ भारतीय वरिष्ठ अधिकारी कृत्रिम बाधाएं खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय मीडिया पर भी नकारात्मक रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया. लिआंग के मुताबिक सैन्य सहयोग को लेकर बने अच्छे माहौल में भारतीय वरिष्ठ अधिकारी और मीडिया अड़चनें डालते हैं. लिआंग ने कहा, "सैन्य वार्ता में अड़चन डालने के लिए भारतीय अधिकारी और मीडिया समय समय पर गैर जिम्मेदाराना और सच्चाई से परे रहने वाली टिप्पणियां करते हैं."

इसके जवाब में भारतीय रक्षा राज्य मंत्री ए पल्लम राजू ने कहा, "हम चीन के साथ अपने संबंध मजबूत करने पर यकीन रखते हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने कई बार चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की है. हमें अपने रिश्तों को लेकर सकारात्मक बातों पर ध्यान देना चाहिए और मजबूती बढ़ाते रहना चाहिए."

भारतीय मीडिया और अधिकारियों के मुद्दे पर राजू ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां मीडिया काफी सक्रिय है. कभी कभी मीडिया सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर आलोचनात्मक रुख अपना लेता है. हालांकि उन्होंने जोर दिया कि दोनों पक्षों को ऐसी बातों से दूर रहना चाहिए. चीनी रक्षा मंत्री ने भी कहा कि भारत और चीन सैन्य रिश्तों को काफी मधुर बना सकते हैं. इसके लिए बस विवादों और संवेदनशील मुद्दों को ढंग से सुलझाने की जरूरत है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें