1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत समेत दक्षिण एशिया में बढ़ रही कोरोना की दहशत

२१ मार्च २०२०

भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. रविवार को जनता कर्फ्यू से पहले भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 258 हो गई है.

https://p.dw.com/p/3Zpi5
Coronavirus in Indien Mumbai Passagiere in Regionalzug
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Kakade

भारत में सबसे ज्यादा 52 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं जबकि 40 मामलों के साथ केरल इस मामले में दूसरे स्थान पर है. वहां कोरोना से संक्रमित लोगों में सात विदेशी भी शामिल हैं. हरियाणा में भी कोरोना से संक्रमित 17 लोगों में 14 विदेशी नागरिक हैं. दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में नए मामले देखे गए हैं. भारत में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के लिए 63 नए मामले सामने आए.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश की लगभग 70 सरकारी प्रयोगशालाओं में अब तक 1500 लोगों का परीक्षण किया गया है. यह दुनिया में टेस्टिंग की सबसे कम दरों में शामिल है. हालांकि अब ज्यादा टेस्ट करने की तैयारी हो रही है. नाम ना जाहिर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, "इस वक्त हमें पता ही नहीं है कि वायरस कितने बड़े पैमाने पर फैल रहा है."

Älterer Mann beim Händewaschen in der Corona-Pamdemie
तस्वीर: DW/P. Samanta

भारत में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू से पहले लोग बाजारों में उमड़े हैं और जरूरी चीजें खरीद रहे हैं. दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाले इस देश में सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया गया है.

दक्षिण एशिया के दूसरे देश

दक्षिण एशिया में लगभग 1.9 अरब लोग रहते हैं. लेकिन दुनिया के अन्य इलाकों की तुलना में यहां अभी कोरोना वायरस का प्रकोप कम ही दिख रहा है. हालांकि पाकिस्तान, भारत, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में नए मामले सामने आ रहे हैं. इस क्षेत्र में अब तक 869 मामलों के साथ सात लोगों के मारे जाने की खबर है.

अधिकारियों को डर है कि अगर संक्रमण के मामले बढ़ने से नहीं रोके गए तो दक्षिण एशियाई देशों में बड़ी तबाही हो सकती है क्योंकि यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है.

Indien Delhi Moschee Jama Masjid
तस्वीर: DW/S. Ghosh

बांग्लादेश में कोरोना वायरस के 20 मामले सामने आने के बाद चीन, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाली फ्लाइटों के अलावा बाकी सभी उड़ानों के आने पर रोक लगा दी है. ढाका एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले उन लोगों के हाथों पर निशान लगाया जा रहा है जिन्हें अपने घरों में अलग थलग रहने को कहा गया है.

श्रीलंका में गिरफ्तारियां

श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस के 72 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने सोमवार तक देश भर में कर्फ्यू लगा रखा है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

वहीं पाकिस्तान में सरकार ने लोगों से कम से कम 45 दिन सेल्फ क्वारंटीन में रहने को कहा है. वहां पर कोरोना वायरस से अब तक तीन लोग मारे गए हैं जबकि संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 481 हो गई है.

एके/एमजे (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

कोरोना से बचना है तो ये करें