1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में मिली कोरोना वायरस की नई किस्म

२५ मार्च २०२१

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में वायरस की एक नई किस्म पाई गई है जो काफी परेशान करने वाली भी साबित हो सकती है. क्या यह नई किस्म ही संक्रमण के मामलों में आई नई उछाल का कारण है?

https://p.dw.com/p/3r5Rk
Covid-19-Graffitis | Indien
तस्वीर: Arun Sankar/AFP/Getty Images

भारत में स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेताया है कि यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पहली बार देखी गई नई किस्मों के अलावा भारत में वायरस की एक बिलकुल नई किस्म पाई गई है. सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के डॉक्टर राकेश मिश्रा का कहना है कि इस नई किस्म में उस प्रोटीन में दो म्युटेशन देखे गए हैं जिनका इस्तेमाल वायरस खुद को शरीर की कोशिकाओं से जोड़ने के लिए करता है.

यह केंद्र उन 10 संस्थानों में से है जो इस वायरस का अध्ययन कर रहा है. डॉक्टर मिश्रा ने यह भी कहा कि वायरस में हुए ये जेनेटिक बदलाव चिंता का विषय हो सकते हैं क्योंकि संभव है इनकी मदद से वायरस और आसानी से फैले और इम्यून सिस्टम से बच निकले. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस नई किस्म को इस समय संक्रमण के मामलों में आई उछाल से नहीं जोड़ा जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नई किस्म महाराष्ट्र से लिए गए सैंपलों में से 15-20 प्रतिशत सैंपलों में पाई गई. महाराष्ट्र इस समय सबसे प्रभावित राज्य है. पूरे देश में सक्रिय मामलों में से 60 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में हैं. नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के प्रमुख डॉक्टर सुजीत सिंह के मुताबिक नागपुर में इस नई किस्म से जो संक्रमण के मामले सामने आए हैं वो ऐसे इलाकों में हैं जो अभी तक संक्रमण से सबसे कम प्रभावित थे.

Indien Patna Impfung Covid-19
पटना में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.तस्वीर: Manish Kumar/DW

वायरस महामारी के दौरान लगातार म्यूटेट करता रहा है, लेकिन वैज्ञानिक इस बात की पड़ताल करते रहे हैं कि कौन सा म्यूटेशन वायरस को ज्यादा आसानी से फैलने में और लोगों को ज्यादा बीमार करने में मदद कर रहा है. जो तीन नई किस्में सामने आई थीं उन्हें सबसे ज्यादा चिंताजनक माना गया है और "चिंताजनक वेरिएंट" बता दिया गया है. इस बीच स्वास्थ्य अधिकारी मान रहे हैं कि वो आने वाले बसंत ऋतू से जुड़े त्योहारों को लेकर चिंतित हैं.

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी की डॉक्टर विनीता बाली ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम का धीरे धीरे आगे बढ़ना सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की स्थिति से उलट, इस बार वायरस ज्यादा अमीर मोहल्लों में फैल रहा है और ऐसे परिवारों को संक्रमित कर रहा है जो इससे पहले अपने अपने घरों में रह कर खुद को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे थे. अब लोगों में डर कम हो गया है और वो सावधानी नहीं बरत रहे हैं. लोग मास्क पहन तो रहे हैं, "लेकिन मास्कों से लोगों की दाढ़ियों की सुरक्षा हो रही है, ना कि उनकी नाक की."

सीके/एए (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी