1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में पहले चरण का मतदान, दांव पर 91 सीटें

११ अप्रैल २०१९

91 सीटों पर हो रहे मतदान में कश्मीर की बारामूला सीट पर भी वोटिंग हो रही है. अलगाववादियों के वोटिंग के बहिष्कार और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती के बीच क्या है वहां का चुनावी माहौल, आइए जानते हैं.

https://p.dw.com/p/3GaUT
Wahlen in Indien
बड़ी संख्या में लोग वोट देने निकल रहे हैंतस्वीर: Reuters/R. De Chowdhuri

भारत में लोकसभा की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. सत्ताधारी बीजेपी को उम्मीद है कि वो पिछली बार की तरह सत्ता हासिल करने में कामयाब होगी, जबकि विपक्षी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को उम्मीद है कि वो बीजेपी को हराने में कामयाब होंगे. 11 अप्रैल को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो कहा है.

भारत की 130 करोड़ की जनसंख्या में इस बार करीब 90 करोड़ वोटर हैं. ये दुनिया में हो रहा सबसे बड़ा चुनाव है. पिछले चुनाव में बीजेपी को इन 91 सीटों में से 32 सीटें मिली थीं. 11 बजे तक 31 प्रतिशत वोटिंग की सूचना है.

बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों का कहना है कि उनकी सरकार में भारत की स्थिति सुधरी है जबकि विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बीजेपी के उग्र हिंदुवाद के चलते देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा है.

पहले चरण में कुल 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडीशा, अंडमान निकोबार और लक्ष्यद्वीप की सीटें शामिल हैं.

पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. केंद्र सरकार में मंत्री नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, महेश शर्मा, वीके सिंह, सत्यपाल सिंह, हंसराज गंगाराम अहीर मैदान में हैं. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और रमेश पोखरियाल निशंक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, एलजेपी नेता चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी, कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी संजीव बाल्यान मैदान में हैं. इस चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें सात बीजेपी और एक आरएलडी के पास है.

जिन 91 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें दो सीटें जम्मू कश्मीर की भी हैं. यहां पर सुरक्षा के भारी इंतजाम हैं. अलगाववादी संगठनों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है. इन संगठनों का कहना है कि यह चुनाव अनैतिक है. अलगाववादियों ने बंद का ऐलान किया है. भारत से अलग होने की बात करने वाले इन संगठनों की धमकी की वजह से स्कूल, दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं.

Indien Wahlen
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Swarup

बारामूला के उत्तरी इलाके में कई सारे लोग बीजेपी और नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी करते हुए वोट डालने आए. इन लोगों का कहना था कि बीजेपी मुस्लिम विरोधी और कश्मीरी विरोधी पार्टी है. उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र का भी विरोध किया जिसमें कश्मीर को मिले विशेष अधिकारों को खत्म करने की बात कही गई है.

वोट डालने आए अब्दुल कयूम का कहना है "हम वोट डालना नहीं चाहते थे लेकिन मोदी जैसे राजनेता कश्मीरियों को एक तरह से धमकी दे रहे हैं. उन्होंने हमारे अधिकार छीन लिए हैं और हमें हमारी जमीन से बेदखल करना चाहते हैं. हम मोदी जैसे लोगों को रोकने के लिए मतदान करना चाहते हैं."

मतदान से पहले पुलिस ने सैंकड़ों कश्मीरी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आम वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. चुनाव के दौरान हाइवे को सप्ताह में दो दिन सिर्फ सुरक्षाबलों के आने-जाने के लिए खोला गया है. अभी तक कश्मीर में मतदान शांतिपू्र्ण तरीके से चल रहा है और किसी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है.
 

आरएस/एके (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी