1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में ठंड कमी, गर्म हुई दिल्ली

१६ जनवरी २०११

भारत के कुछ हिस्सों में सर्दी और बर्फ ने भले ही आम लोगों को परेशान कर दिया हो, राजधानी दिल्ली के लिए कुछ अच्छी खबर है, जहां रविवार की सुबह सूरज देवता ने दर्शन दिए और तापमान बढ़ कर 10 डिग्री के आस पास पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/zyDH
तस्वीर: AP

दिल्ली के लोगों को लंबे वक्त बाद भारी सर्दी से राहत मिली है. मौसम के जानकारों का अनुमान है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में धूप खिली रहेगी और तापमान कभी भी छह डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं जाएगा.

पंजाब और हरियाणा में भी सामान्य तापमान बेहतर हुआ है और चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आस पास दर्ज किया गया. बिहार की राजधानी पटना में भी सर्दी की मार थोड़ी कम हुई है और पारा 12 डिग्री के आस पास पहुंच गया है.

Flash-Galerie Indien Kälte
तस्वीर: AP

पर उत्तर प्रदेश में शीतलहरी का कहर जारी है, जहां दो और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 130 हो गई है. हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बर्फबारी हुई है, जिससे सड़कें जाम हो गईं और गाड़ियां चलाना दूभर हो गया है. शिमला के आगे भारत तिब्बत राजमार्ग रोक देना पड़ा है.

गढ़वाल और कुमायूं की पहाड़ियों के पास भारी बर्फ गिरी है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री और इनके आस पास भी बर्फबारी हुई है. इस बीच बारिश ने इलाके में सर्दी और बढ़ा दी है.

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों महाराजगंज, भदोही और चंदौली में एक एक व्यक्ति की ठंड से जान जाने की खबर मिली है. इसके साथ ही इस साल सर्दी से उत्तर प्रदेश में अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी लखनऊ में पारा 10 डिग्री के पास रहा, जबकि वाराणसी में 11 डिग्री सेल्सियस.

जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला राजमार्ग बर्फ की वजह से लगातार दूसरे दिन बंद रहा, जहां लगभग 400 गाड़ियां रास्ते में फंसी हैं. जम्मू में सर्द हवाएं चल रही हैं और पूरे शहर पर कोहरे की चादर फैली है. कोलकाता में कोहरे की वजह से विमानों के उड़ान पर असर पड़ा.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी