1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

23 नए जिलों तक पहुंचा कोरोना वायरस

चारु कार्तिकेय
१६ अप्रैल २०२०

पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामले 23 नए जिलों से आए हैं, जिससे प्रभावित जिलों की संख्या बढ़ कर 377 हो गई है. देश में संक्रमण के कुल मामले 12,380 हो गए हैं, जिनमें एक्टिव मामले 10 हजार से भी ज्यादा हैं.

https://p.dw.com/p/3aylM
Indien Neu Delhi | Coronavirus: Karan Kumar mit Maske
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

भारत एक तरफ तालाबंदी में ढील की तरफ बढ़ तो रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का संक्रमण नए इलाकों में भी फैल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामले 23 नए जिलों से आए हैं, जिससे प्रभावित जिलों की संख्या 354 से बढ़ कर 377 हो गई है. इनमें से 170 जिलों को केंद्र सरकार ने कोविड-19 हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है और राज्य सरकारों से कहा है कि इनमें संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से कदम उठाए जाएं. सरकार हर उस इलाके को हॉटस्पॉट मान रही है जहां या तो मामलों की संख्या ज्यादा है या नए मामलों के सामने आने की दर ऊंची है.

इन हॉटस्पॉट जिलों में ही पूरे देश के कुल मामलों में से 87 प्रतिशत से भी ज्यादा मामले हैं. पांच या उस से ज्यादा हॉटस्पॉट जिलों वाले 16 राज्य हैं. इनमें से सिर्फ छह राज्यों में आधे से ज्यादा हॉस्पॉट जिले हैं - तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और दिल्ली. दिल्ली के साथ साथ कई बड़े मेट्रो शहर भी हॉटस्पॉट हैं, जिनमें शामिल हैं मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, आगरा और हैदराबाद. प्रभावित होने वाले नए जिलों में से 11 जिले अकेले मध्य प्रदेश में ही हैं. 207 और जिलों में भी मामले बड़ी मात्रा में पाए गए हैं और इनमें जिला प्रशासन को कहा गया है कि सभी आवश्यक कदम उठायें ताकि ये जिले हॉटस्पॉट ना बने.

Coronavirus Indien
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/R. Shukla

पिछले कई सप्ताह से पर्याप्त टेस्ट ना करने की आलोचना का सामना करने के बाद, सरकार ने अब टेस्ट करने की गति बढ़ा दी है. जहां पिछले सप्ताह तक रोजाना सिर्फ 12-13 हजार सैंपल टेस्ट किए जा रहे थे, अब एक दिन में 28 हजार से भी ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. बुधवार 15 अप्रैल को 28,941 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 953 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इसे मिलाकर अभी तक किये गए टेस्ट की कुल संख्या 2,74,599 हो गई है. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,380 हो गए हैं, जिनमें एक्टिव मामले 10 हजार से भी ज्यादा हो गए हैं. ठीक हो जाने वालों की संख्या 1,489 है और मरने वालों की 414.

महाराष्ट्र में कुल मामले तीन हजार के आस पास पहुंच चुके हैं और दिल्ली में 1,500 से ऊपर. तमिलनाडु में 1,200 से ज्यादा हैं और राजस्थान में 1,000 से ज्यादा. महाराष्ट्र में लगभग 300 लोग ठीक भी हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 187 हो गई है. मृतकों की संख्या में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है, 53 मौतों के साथ. गुजरात में 33 लोगों की जान जा चुकी है और दिल्ली में 32. केरल में स्थिति सबसे ज्यादा संतोषजनक है. वहां कुल मामले 388 हैं जिनमें से 218 मरीज ठीक हो चुके हैं. मृतकों की संख्या सिर्फ तीन है. 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें