1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में अभी भी फैल रहा कोरोना संक्रमण

चारु कार्तिकेय
१३ मार्च २०२०

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 75 हो गई है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो और ब्राजील के राष्ट्रपति के एक नजदीकी अधिकारी को वायरस से संक्रमित पाया गया है.

https://p.dw.com/p/3ZKv5
Indien Neu Delhi | Hindu Rao Krankenhaus
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times/S. Khanna

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में केरल के वो तीन मामले शामिल हैं जिनमें संक्रमित व्यक्ति बाद में ठीक हो गए थे. केंद्र सरकार ने कहा है कि स्थिति पर लगातार निगरानी बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं और सभी गैर-जरूरी यात्राएं स्थगित कर दें. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जाएगा. दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर बंद करने की घोषणा कर दी है.

देश में संक्रमण से हुई मृत्यु का भी पहला मामला सामने आया है. मृत व्यक्ति की उम्र 76 वर्ष थी और वह 29 फरवरी को सऊदी अरब से एक महीने की जियारत करके कर्नाटक के कलबुर्गी में अपने घर लौटा था. उसकी मृत्यु दो दिन पहले ही हो गई थी, लेकिन कोविड-19 के टेस्ट के नतीजे 12 मार्च को आए. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मृत व्यक्ति किस किस के संपर्क में आया उन्हें ढूंढने, उनकी जांच करने और अन्य आवश्यक कदमों के इंतजाम किए जा रहे हैं. 

ईरान से भारतीयों की वापसी

इसी बीच ईरान में फंसे 120 भारतीय नागरिकों को शुक्रवार को एअर इंडिया के एक जहाज में भारत वापस लाया जाएगा और जैसलमेर में सेना के एक केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने जैसलमेर के अलावा सूरतगढ़, झांसी, जोधपुर, देवलाली, कोलकाता और चेन्नई में क्वारंटाइन करने के लिए ऐसे केंद्र बनाए हैं. इसके पहले चीन के वूहान शहर से बचा कर लाए हुए सभी 112 व्यक्तियों को संक्रमण से मुक्त पाया गया है. सभी व्यक्ति दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के छावला में आईटीबीपी के एक केंद्र में क्वारंटाइन थे और अब वे केंद्र छोड़ देंगे. वूहान से ही वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी.

संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत और पूरे विश्व में तमाम सार्वजनिक आयोजन रद्द किए जा रहे हैं, लेकिन भारत में आईपीएल के आयोजक अभी भी टूर्नामेंट को स्थगित करने से हिचक रहे हैं. आयोजक चाह रहे हैं कि अगर स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर रोक भी लगानी पड़े, तो भी टीवी पर दिखाने के लिए आईपीएल मैचों का आयोजन जरूर हो. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार आयोजन के पक्ष में नहीं है, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

राजनेता भी चपेट में

अंतरराष्ट्रीय जगत में कोविड-19 अब नेताओं तक भी अपनी पहुंच बना रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो को वायरस से संक्रमित पाया गया है. प्रधानमंत्री की भी जांच की गई लेकिन उन्हें संक्रमित नहीं पाया  गया. दोनों 14 दिन तक अलग थलग रहेंगे और इस बीच प्रधानमंत्री घर से काम करेंगे. 

Kanada Justin Trudeau und seine Frau Sophie Gregoire Trudeau
तस्वीर: Reuters/P. Doyle

ब्राजील के एक उच्च अधिकारी को संक्रमित पाया गया है जो राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो के साथ हाल ही में अमेरिका गए थे. वहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन के अधिकारियों से भी मिले थे. राष्ट्रपति बोल्सोनारो की भी जांच की गई है. जांच के नतीजे शुक्रवार को आएंगे.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी