1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाकिस्तान में तनाव जारी, सीमा पर आज भी हुई गोलीबारी

२८ फ़रवरी २०१९

कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार सुबह भी दोनों ओर से गोलीबारी हुई है. एक दिन पहले दोनों देशों ने एक दूसरे के विमान को गिराने का दावा किया. पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट को पकड़ा है, जिसे भारत ने छोड़ने की मांग की है.

https://p.dw.com/p/3EEIf
Pakistan schießt zwei indische Flugzeuge über Kaschmir-Region ab
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AA/F. Khan

पाकिस्तान ने पहले दो पायलटों को पकड़ने की बात कही थी लेकिन बाद में पाकिस्तानी सेना की ओर से सिर्फ एक पायलट के हिरासत में होने की बात कही गई. गुरुवार को दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जानमाल के नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. फायरिंग भी एक दिन पहले की तुलना में कम रही है. हालांकि आकाश में लड़ाकू विमानों का शोर रह रह कर सुनाई दे रहा है. नियंत्रण रेखा के आस पास मौजूद गांवों के लोग अपने घर छोड़ कर जा रहे हैं.

Pakistan Isalamabad - Premierminister Imran Khan
तस्वीर: picture-alliance/AA/Pakistan Prime Ministry Office

इन सब के बीच अंतराष्ट्रीय समुदाय दोनों देशों से संयम बरतने की अपील कर रहा है. बुधवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बातचीत की पेशकश की. इमरान खान ने कहा, "हम दोनों देशों के पास जिस तरह के हथियार मौजूद हैं उसे देखते हुए क्या हम किसी तरह के गलती की गुंजाइश रखेंगे."

इस बीच पाकिस्तान ने अपनी वायु सीमा व्यवसायिक जहाजों के लिए दूसरे दिन भी पूरी तरह से बंद रखी है. इसका असर कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा है. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हजारों यात्री फंसे हुए हैं क्योंकि थाई एयरवेज इंटरनेशनल ने यूरोप से जाने वाली दर्जन भर से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं. लंदन, म्युनिख, पेरिस, ब्रसेल्स, मिलान, वियना, स्टॉकहोम, ज्यूरिष, कोपेनहेगन, ओस्लो, फ्रैंकफर्ट, रोम जैसे शहरों को बैंकॉक से जोड़ने वाली उड़ानें पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने वाली थीं लेकिन फिलहाल उन्हें रद्द कर दिया गया है. थाई एयरवेज का कहना है कि वह गुरुवार देर रात से उड़ान फिर शुरू कर सकता है.

Thailand - Gestrandete Fluggäste am Internationalen Flughafen in Bangkok
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Suwandrumpha

पाकिस्तानी अधिकारियों ने गुरुवार को सीमावर्ती गांवों को खाली कराना शुरू किया. सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के सूचना मंत्री मुश्ताक मिनहास ने कहा है,"पूरे इलाके में हाई अलर्ट है, हमें डर है कि अगर तनाव घटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो और इलाकों को खाली कराना होगा." इलाके के सारे स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं और अभिभावकों से बच्चों को घर में ही रखने के निर्देश दिए गए हैं.

इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस भी फिलहाल रोकने फैसला किया गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि "सुरक्षा स्थिति बेहतर होने" तक यह सेवा निलंबित रहेगी. मुजफ्फराबाद के इलाके में पूरी रात बिजली गुल रही. पाकिस्तान को आशंका है कि भारत के जहाज फिर हमला कर सकते हैं.

एनआर/ओएसजे (एपी, डीपीए)