1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

भारत-पाकिस्तान कमेंट के लिए माफी मांगी

४ मार्च २०१९

भारत और पाकिस्तान के तनाव पर चुटकुले मारने वाले अमेरिकी कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने माफी मांगी है. नोआ ने मजाक करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान का युद्ध "सबसे मनोरंजक" होगा.

https://p.dw.com/p/3EOfH
YouTube Screenshot -  Daily Show mit Trevor Noah über Imran Khan
तस्वीर: YouTube/Comedy Central UK

डेली शो के एक एपिसोड के दौरान अमेरिकी कॉमेडियन नोआ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शायद युद्ध नहीं होगा. लेकिन अगर ये हुआ तो यह लड़ाई "सबसे मनोरंजक" होगी. युद्ध की तुलना बॉलीवुड से करते हुए नोआ ने कहा कि "यह इतिहास का सबसे लंबा युद्ध होगा- एक डांस नंबर की तरह."

उनकी इस टिप्पणी के बाद ट्विटर पर नोआ की जबरदस्त आलोचना होने लगी. ट्विटर पर लोगों ने कहा कि नोआ युद्ध की तुलना बॉलीवुड जैसे स्टीरियोटाइप से कर रहे हैं. आलोचनाओं के बढ़ते अंबार के बीच रविवार को नोआ ने माफी मांग ली.

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 फरवरी 2019 से तनाव चरम पर है. 14 फरवरी को भारतीय कश्मीर के पुलवामा जिले में भारत के अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ. हमले में 40 से ज्यादा जवान मारे गए. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली.

इस हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले किए. इसके जवाब में पाकिस्तानी वायुसेना ने भी भारतीय इलाके में हवाई हमले किए. पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों का पीछा करने की कोशिश में भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश भी हो गया. मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया. दो मार्च को शांति के संदेश के साथ पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को भारत के हवाले कर दिया.

(कब कब टकराए भारत और पाकिस्तान)

ओएसजे/एए (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)