1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत को एक और पदक

२० अगस्त २००८

भारत को एक और पदक दिलाते हुए सुशील कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता के 66 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है.

https://p.dw.com/p/F1Ww
पदक दिखाते सुशील कुमारतस्वीर: AP

फ़्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा के रेपचैज मुक़ाबले में तीसरे स्थान के लिए हुई प्रतिस्पर्धा में सुशील कुमार ने कजाख़स्तान के लियोनिद स्पिरीदोनोव को 3-1 से हराया.

भारत की ओर से कुश्ती के मुक़ाबले में पिछला कांस्य पदक केडी जाधव ने 1952 में हेलसिंकी ओलंपिक में जीता था.

Olympia 2008 Indien Bronze für Sushil Kumar Ringen
स्टाडनिक से लड़ते सुशील(लाल ड्रेस में)तस्वीर: AP

तुर्की के रमज़ान साहीन ने इस मुक़ाबले में स्वर्ण पदक जीता जो उनके देश के लिए पहला स्वर्ण पदक था. साहीन इस समय विश्व चैंपियन हैं और उन्होंने फ़ाइनल के कड़े मुक़ाबले में यूक्रेन के आंद्रेइ स्टाडनिक को हराया. आरंभिक चक्र में सुशील स्टाडनिक से हार गए थे.

टेबल टेनिस में भारत की उम्मीद शरत पुरुष एकल के दूसरे राउंड में चीनी मूल के आस्ट्रियाई खिलाड़ी चेन वेक्सिंग से 1-4 से हार गया. चेन के आक्रामक खेल के आगे लय पाने की कोशिश करता शरत 5-11, 12-14, 2-11, 11-8 और 10-12 से हार गया.

कुश्ती में भारत के अभी एक और उम्मीद बची हुई है. राजीव तोमर की 120 किलोग्राम के वर्ग में चुनौती बाकी है जबकि योगेश्वर दत्ता 60 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल के क्वार्टर फ़ाइनल में जापान के केनिची युमोतो से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं.