1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के सामने 289 का लक्ष्य

१० अगस्त २०१०

कप्तान रॉस टेलर और स्कॉट स्टाइरिस की शानदार बल्लेबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 288 रन बना लिए. टीम इंडिया को जीत के लिए लगभग छह रन के औसत से 289 रन बनाने हैं. नेहरा को चार विकेट मिले.

https://p.dw.com/p/OhVd
तस्वीर: AP

कप्तान टेलर और स्टाइरिस ने बेहद खराब घड़ी में क्रीज थामा और उसके बाद अपनी टीम को बुरे दौर से निकाला. दोनों ने मिल कर चौथे विकेट की साझीदारी में 190 रन जोड़े और इस वजह से न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा. पूरी टीम 48.5 ओवरों में 288 रन बनाकर आउट हुई.

जहीर खान और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा ने भारत के लिए बॉलिंग की शुरुआत की और दोनों ही तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदें फेंकी. उन्हें शुरू में ही कामयाबी मिल गई और न्यूजीलैंड का स्कोर एक वक्त पर तीन विकेट के नुकसान पर 28 रन हो गया.

लेकिन इसके बाद टेलर और स्टाइरिस ने पारी को संभाल लिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरू में संभल कर और बाद में तेजी से रन जुटाए. हालांकि दोनों ही बदकिस्मत रहे कि वे अपना शतक नहीं पूरा कर पाए. कप्तान टेलर को नेहरा ने 95 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया, जबकि स्टाइरिस 89 रन पर ओझा की गेंद पर बोल्ड हो गए. चौथा विकेट 218 रन पर गिरने के बाद न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज नहीं चल पाए.

टफी ने थोड़ा बहुत संघर्ष किया और 19 रन का पारी खेली, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने अतिरिक्त रन देने में खूब दरियादिली दिखाई. भारतीय गेंदबाजों ने कुल 22 रन एक्स्ट्रा के रूप में खर्च कर दिया.

दाम्बुला में खेला जा रहा यह डे नाइट वनडे मैच तीन देशों के त्रिकोणी सीरीज का पहला मैच है. तीसरी टीम मेजबान श्रीलंका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन