1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत के लिए बोइंग बनाएगा 10 सी-17 विमान

१६ जून २०११

बोइंग ने कहा है कि वह भारत के लिए 10 सी-17 मालवाहक हवाई जहाज बनाएगा. सौदे पर भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके बाद भारत सबसे ज्यादा सी-17 एयरलिफ्टर्स खरीदने वाला देश हो जाएगा.

https://p.dw.com/p/11b3q
बोइंग का सोफिया विमानतस्वीर: NASA / C. Thomas

बोइंग ने जानकारी दी है कि इस सौदे के अंतर्गत कंपनी भारत को सी-17 ग्लोबमास्टर III की 2013 और 2014 में आपूर्ति करेगी. अमेरिकी विमान कंपनी की घोषणा एक अनौपचारिक खबर के बाद हुई है जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी कांग्रेस से मिली स्वीकृति वाला एक बड़ा सौदा आगे हो सकता है.

भारत के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे बड़ा सौदा है और इससे भारत की क्षेत्र में ताकत बढ़ेगी. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष दिनेश केसकर ने कहा, "इसकी रणनीतिक और नीतिगत क्षमताओं के सात सी-17 भारत के उड्डयन में सैन्य और मानवीय जरूरतों को पूरा करेगा. यह सौदा दोनों देशों के बीच दशकों से चली आ रही मजबूत साझेदारी का द्योतक है."

बोइंग मोबिलिटी के उप महाप्रबंधक ज्यां चैम्बरलिन ने कहा कि सी-17 की बड़ा भारी सामान उठाने की क्षमता, छोटे रन वे पर उतरने और बहुत गर्म और बहुत ठंडे मौसम में काम पाने की क्षमता इसे इस इलाके के लिए आदर्श बनाती है.

बोइंग ने अब तक दुनिया भर में कुल 232 सी-17 विमान बेचे हैं इनमें से 22 अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं को और 210 अमेरिकी वायु सेना को बेचे गए. अन्य विमान ब्रिटेन के रॉयल एयरफोर्स, कतर की एमिरी एयरफोर्सस कनाडा की सेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स सहित यूएई की वायु सेना को भी बेचे गए हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें