1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भगवा आतंकवाद पर भड़की बीजेपी

२२ मार्च २०११

बीजेपी ने भगवा आंतकवाद से जुड़े सभी मामलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने के सरकार के कदम को सांप्रदायिक और बेतुका बताया है. बीजेपी का कहना है कि पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर वोट बैंक की राजनीति के तहत ऐसा हुआ.

https://p.dw.com/p/10fN5
प्रकाश जावड़ेकर ने लगाया सरकार पर सांप्रदायिक होने का आरोपतस्वीर: UNI

बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, "अगर यह सरकार की सोच है तो यह सबसे बेतुका और सांप्रदायिक फैसला है जो इस सरकार ने लिया है क्योंकि आप आतंकवाद को रंग नहीं दे सकते. आंतक आतंक है और उससे उसी तरह निपटा जाना चाहिए." सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दक्षिणपंथी हिंदू आतंकवाद से जुड़े सभी फैसलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) को सौंपने का फैसला किया है.

जावड़ेकर ने कहा, "अगर सरकार ने सीबीआई पर काम के बोझ को देखते हुए आतंकवाद के सभी मामलों को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है तो कोई तुक भी बनती है. हिंदू आतंकवाद क्या है. क्या आप कभी मुस्लिम आंतकवाद या ईसाई आतंकवाद भी कहते हैं." बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीतिक की खातिर आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग दे रही है क्योंकि अगले महीने पांच राज्यों केरल, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में चुनाव होने हैं.

जावड़ेकर ने कहा, "आतंक तो आतंक है. इसे सांप्रदायिक रंग क्यों देते हो. ऐसा एक खास संदेश देने के लिए किया जा रहा है. लेकिन मुसलमान भी सरकार के ऐसे कदमों को पसंद नहीं करते हैं. यह कांग्रेस की भ्रष्ट सांप्रदायिक राजनीति है जो जाहिर हो रही है." उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार बजट से लेकर बैंक लोन तक, सब चीजों को सांप्रदायिक बना रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि गृह मंत्री पी चिदंबरम पहले 'भगवा आंतक' शब्द का इस्लेमाल करते थे लेकिन जनता और विपक्ष के दबाव के बाद उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें