1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्लेयर का नाम ईयू अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित

१५ जुलाई २००९

ब्रिटेन ने पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का नाम यूरोपीय संघ के अध्यक्ष के तौर पर आगे कर दिया है. एक ऐसा पद जो अभी है ही नहीं लेकिन लिस्बन संधि अमल में आने के बाद ये पद बन सकता है.

https://p.dw.com/p/IqXc
टोनी ब्लेयरतस्वीर: AP

टोनी ब्लेयर फिलहाल इस पर ख़ामोश हैं.

फ्रांसीसी शहर स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद के नए सत्र में मंत्री बारोनिस किनॉक ने ख़ुलासा किया कि ब्रिटेन की सरकार टोनी ब्लेयर के साथ है. बताया गया कि अगर टोनी ब्लेयर यूरोपीय संघ के अध्यक्ष पद के लिये खड़े होते हैं तो ब्रिटेन की सरकार उनका पूरा साथ देगी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन के प्रवक्ता ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ब्राउन का यह नज़रिया है कि टोनी ब्लेयर किसी भी अंतरराष्ट्रीय पद के लिये एक मुनासिब उम्मीदवार हो सकते हैं.

उधर स्ट्रासबर्ग में किनॉक से जब यह पूछा गया कि क्या टोनी ब्लेयर से इस मामले में राय ली गई है तो उन्होंने कहा कि "ब्रिटिश सरकार ऐसा चाहती है और मुझे यक़ीन है कि वह उनसे बातचीत किये बग़ैर कोई कदम नहीं उठा रहे होंगे."

टोनी ब्लेयर को ब्रिटेन के सबसे सफल प्रधानमंत्रियों में गिना जाता है और उन्होंने अपनी अगुआई में लगातार तीन बार लेबर पार्टी को जीत दिलाई. लगभग दस साल तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहने के बाद उन्होंने हाल में यह पद छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें मध्यपूर्व का विशेष दूत बनाया गया था. हाल के साल में टोनी ब्लेयर और फ्रांसिसी राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी को यूरोप के दो बड़े नेताओं के तौर पर गिना जाने लगा है हालांकि इराक़ युद्ध में उनकी भूमिका और ब्रिटेन को यूरो ज़ोन से अलग रखने के उनके फ़ैसले ब्लेयर के ख़िलाफ़ जा सकते हैं.

हालांकि जिस पद की बात चल रही है उसका अभी अस्तित्व ही नहीं है. लिस्बन संधि के अमल में आने के बाद अक्तूबर में ही यूरोपीय संघ के अध्यक्ष पद का गठन हो सकता है और इसके लिये आयरलैड में लिस्बन संधि पर दोबारा जनमत संग्रह होना है. ब्लेयर ने ख़ुद कभी भी इस पद की उम्मीदवारी की बात नहीं कही है लेकिन सीधे तौर पर ब्रिटेन सरकार की तरफ़ से आए बयान से यह साफ़ है कि वह इस पद के लिये उम्मीदवार हो सकते हैं.

रिपोर्ट- एजेंसियां/ मानसी गोपालकृष्णन

संपादन- ए जमाल