1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रेक्जिट डील पर जनमत संग्रह की तैयारी

२६ फ़रवरी २०१९

ब्रिटेन के मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी का कहना है कि अगर संसद ने ब्रेक्जिट का वैकल्पिक प्लान रद्द किया तो वह फिर जनमत संग्रह कराएगी.

https://p.dw.com/p/3E7bc
Ägypten Sharm el Sheikh Gipfel von EU und Arabische Liga | Theresa May
तस्वीर: AFP/K. Desouki

ब्रेक्जिट के प्रवक्ता काइर स्टामेर ने एक ट्वीट करते हुए कहा, "इस हफ्ते लेबर हाउस ऑफ कॉमंस में वोटिंग की वैकल्पिक योजना पेश करेगी. अगर संसद हमारा प्लान रिजेक्ट करती है तो लेबर वार्षिक कॉन्फ्रेंस में दिया गया अपना वादा निभाएगी और पब्लिक वोट का समर्थन करेगी."

ब्रिटेन की शैडो विदेश सचिव एमिली थोर्नबेरी ने चैनल 4 न्यूज से बातचीत में कहा, "संसद के जरिए जो भी डील पास होगी या नहीं होगी, हम उस पर जनमत संग्रह कराएंगे और हम लोगों से कहेंगे- क्या आप ये चाहते हैं? या आप बने (यूरोपीय संघ) रहना चाहते हैं? यह पुष्टिकरण वाला जनमत संग्रह होगा." ब्रिटेन की राजनीति में विपक्षी दलों का एक अपना मंत्रिमंडल होता है, इसे शैडो कैबिनेट कहा जाता है.

यूरोपीय संघ के एक शीर्ष अधिकारी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से ब्रेक्जिट संबंधी बातचीत आगे बढ़ाने को कहा है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपनी संसद में ब्रेक्जिट पर होने वाले अहम मतदान को टाल चुकी हैं.

यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डॉनल्ड टुस्क के मुताबिक ब्रेक्जिट को अमल में लाने की मौजूदा तारीख 29 मार्च है. उन्होंने इस तारीख को जोखिम भरा बताया और कहा कि ब्रेक्जिट की शर्तों पर ईयू और ब्रिटेन के बीच कोई डील न होने की वजह से कारोबार के लिए असमंजस पैदा होगा.

Brexit Puppen von Gove, Johnson und May schmoren in der Hölle
ब्रेक्जिट को लेकर किरकिरी झेलते ब्रिटिश नेतातस्वीर: picture-alliance/empics/I. Infantes

मिस्र के तटीय शहर शर्म अल शेख में अरब लीग और यूरोपीय संघ के सम्मेलन के दौरान टुस्क ने पत्रकारों से कहा, "मुझे विश्वास है कि हम जिस स्थिति में हैं उसमें तार्किक हल के लिए और लंबे समय की जरूरत है." टुस्क ने यह भी कहा कि ब्रेक्जिट की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ के बाकी के 27 सदस्यों को ब्रेक्जिट के मुद्दे पर अत्यधिक समझारी और नेकदिली दिखानी होगी.

ब्रेक्जिट की तिथि को आगे बढ़ने के भारी दबाव के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री अब भी मार्च अंत तक यूरोपीय संघ के साथ किसी डील पर पहुंचने को आमादा हैं. शर्म अल शेख में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "29 मार्च तक एक डील के जरिए बाहर निकलना हमारी पहुंच में है और मुझे लगता है कि हम सबकी ऊर्जा इसी ओर केंद्रित होनी चाहिए." मे ने यह भी कहा कि "किसी भी तरह की देरी, देरी ही है. यह मुद्दे से जुड़ी नहीं है, यह मुद्दे को हल नहीं करती है."

मिस्र में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने जर्मन चासंलर अगेला मैर्केल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जॉं क्लोद युंकर से भी मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के जरिए मे अपनी ब्रेक्जिट डील के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही थीं. इस बातचीत के बाद जर्मन सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "बर्लिन वह सब कुछ कर रहा है जो एक स्ट्रक्चरल एक्जिट को तय कर सके."

रविवार को मे ने एलान किया कि ब्रेक्जिट पर होने वाला संसदीय मतदान इस हफ्ते नहीं होगा और उसे 12 मार्च तक टाला जा सकता है. यूरोपीय संघ से अलग होने की शर्तों से जुड़ी पहली डील जनवरी में ब्रिटिश संसद ने बहुमत से खारिज कर दी थी. उस डील का खारिज होना प्रधानमंत्री टेरीज मे की नैतिक हार थी.

(ब्रिटेन का बाजा बजाने लगा है ब्रेक्जिट)

ओएसजे/आईबी (एपी, डीपीए, रॉयटर्स)