1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ब्रिटेन में बढ़ती बेघर आबादी

२१ दिसम्बर २०१७

संभ्रात पश्चिम की निशानी कहे जाने वाले ब्रिटेन में बेघर लोगों की संख्या राष्ट्रीय संकट बनी. देश में 1,20,000 बच्चे बेघर हैं.

https://p.dw.com/p/2piTp
Manchester Obdachloser Bettler
तस्वीर: Getty Images

ब्रिटिश संसद की पब्लिक अकांउट्स कमेटी ने सरकार की आलोचना की है. सर्वदलीय पब्लिक अकाउंट कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 78,000 बेघर परिवार हैं. 1,20,000 बेघर बच्चे भी इन परिवारों का हिस्सा हैं. देश में बेघर लोगों की संख्या 2010 के मुकाबले 60 फीसदी बढ़ चुकी है. रिपोर्ट कहती है कि, "बेघर लोगों की संख्या कम करने के प्रति सरकार का रुख" बेहद लापरवाही से भरा है. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस समस्या को हल्के में लेने के लिए भी सरकार की आलोचना की गई है.

रिपोर्ट कहती है, "फौरन इस बात की जरूरत है कि ऐसे लोगों की मदद के लिए मिलकर रणनीति बनाई जाए और बेघर होने के कारणों को सही ढंग से समझना होगा." फिलहाल बेघर लोगों को अस्थायी शिविरों में रखा जाता है. ऐसे शिविरों में हाउसफुल होने की वजह से कई बेघरों को छत नहीं मिल पाती.

क्या जर्मनी में भी स्लम हैं?

अमीर देश जापान में गरीब बच्चे

समिति की रिपोर्ट के मुताबिक समिति के अध्यक्ष और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता मेग हिलर ने कहा, "ताजा सरकारी आंकड़े इंग्लैंड में बेघरों की शर्मनाक स्थिति को दिखाते हैं और यह भी दिखाते हैं कि हजारों परिवारों और लोगों की इस समस्या को हल करने में सरकार नाकाम रही है."

ब्रिटेन में मारग्रेट थैचर के कार्यकाल के दौरान परिवार और समाज कल्याण की योजनाओं का पैसा काटने के काम शुरू किया गया. 1979 से 1990 तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रही मारग्रेट थैचर को कड़े कदमों के चलते आयरन लेडी भी कहा जाता है. लेकिन आयरन लेडी के कड़े कदम ब्रिटिन के परिवारों को कैसे कुचलते गए, इसका अंदाजा अब लग रहा है. रिजॉल्यूशन फाउंडेशन के मुताबिक आम ब्रिटिश परिवारों की आमदनी बढ़ नहीं रही है. ऊपर से महंगाई और ऊंचा किराया हालत खस्ता कर रहा है.

ओएसजे/एनआर (डीपीए)