1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन में और हमलों की आशंका में सेना तैनात

२४ मई २०१७

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने और भी हमलों की आशंका जताते हुए सेना की तैनाती का फैसला लिया है. मैनचेस्टर एरीना के आत्मघाती हमलावर की पहचान भी जाहिर कर दी गयी है.

https://p.dw.com/p/2dUPU
UK | England erhöht Terrorwarnstufe
तस्वीर: Reuters/S. Wermuth

ब्रिटेन में कई महत्वपूर्ण जगहों पर सेना तैनात कर दी गयी है. मैनचेस्टर एरीना में हुए आत्मघाती हमले के बाद देश में और भी आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री थेरीजा मे ने इसकी घोषणा की. मैनचेस्टर के एक म्युजिक कंसर्ट के बाद हुए हमले में 22 लोगों की मौत हो गयी और 59 लोग घायल हैं.

पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है. ब्रिटेन में जन्मे 22 साल के सलमान आबेदी को हमलावर बताया गया है. उसका परिवार मूल रूप से लीबिया से था. जुलाई 2005 के बाद से ब्रिटेन में हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है. 2005 में चार ब्रिटिश मुस्लिम आत्मघाती हमलावरों ने संगठित रूप से हमले किये थे और लंदन के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को निशाना बना कर 52 लोगों की जान ले ली थी.

UK Gedenken der Opfer von Manchester
मैनचेस्टर टाउन हॉल में मैनचेस्टर एरीना के पीड़ितों की याद में संदेश लिखती ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरीजा मे.तस्वीर: Reuters/B. Birchall

प्रधानमंत्री मे ने हमले के पीछे किसी बड़े समूह का हाथ होने के संकेत मिलने की बात कही है. उन्होंने कहा, "देश के महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सशस्त्र पुलिस अधिकारियों की जगह सेना ले लेगी. अहम समारोहों और खेल के मुकाबलों जैसे बड़े आयोजनों में भी सशस्त्र सेना तैनात होगी."

यूरोपा लीग के फाइनल मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड और डच फुटबॉल क्लब एएफसी आयाक्स बुधवार को आमने सामने होंगे. खेल के पहले सभी खिलाड़ी कुछ समय का मौन रख कर मैनचेस्टर हमले में मारे गये लोगों को याद करेंगे. बीते 10 सालों में पहली बार ब्रिटेन में खतरे के स्तर को "गंभीर" से "अति गंभीर" घोषित किया गया है. केवल दो हफ्तों में देश में आम चुनाव भी कराये जाने हैं.

आरपी/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)