1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रिटेन के सबसे अत्याधुनिक युद्धपोत में छेद

२० दिसम्बर २०१७

3.1 अरब पाउंड खर्च कर ब्रिटेन ने सबसे बड़ा युद्धपोत बनाया. लेकिन अब पता चला है कि 65,000 टन भारी जहाज में छेद है. उससे जहाज में लगातार पानी भर रहा है.

https://p.dw.com/p/2phKJ
HMS Queen Elizabeth
तस्वीर: picture alliance/dpa/empics/pa wire/J. Barlow

एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को ब्रिटेन का सबसे अत्याधुनिक युद्धपोत कहा गया. आठ साल के निर्माण के फौरन बाद विमानवाही युद्धपोत को नौसेना में शामिल कर लिया गया. समंदर में उसका ट्रायल शुरू हो गया. नौसेना को उम्मीद थी कि सब कुछ ठीक होगा और दो हफ्ते बाद महारानी एलिजाबेथ अपने हाथों से इसका उद्घाटन करेंगी.

लेकिन रंग में भंग हो गया. 3.1 अरब पाउंड वाले युद्धपोत में एक बड़ा छेद मिला है. छेद जहाज को चलाने वाले प्रोपेलर के पास है. सुराख के जरिये युद्धपोत में हर घंटे 200 लीटर पानी भर रहा है. ब्रिटिश नौसेना रॉयल नेवी के प्रवक्ता के मुताबिक, "कॉन्ट्रैक्ट के तहत रिपेयर का काम शुरू हो चुका है."

चीन जा रहा जहाज अटलांटिक में डूबा

टाइटैनिक से बड़ा रहस्य है अंतिखिथेरा का मलबा

ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक 280 मीटर लंबे और 65,000 टन भारी जहाज का सुराख भरने में करोड़ों पाउंड का खर्चा आएगा. जहाज बनाने वाली कंपनी बीएई सिस्टम्स, बाबकॉक और थालेस को ही मरम्मत का खर्च उठाना होगा. बीएई सिस्टम्स के मुताबिक, "इतने विशाल काम में कुछ खामियों का सामने आना सामान्य है. 2018 में इसे फिर से नौसेना में शामिल करने की योजना से पहले इसे सुधार दिया जाएगा."

लेकिन सुराख ने किरकिरी तो कर ही दी है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक महारानी के हाथों उद्घाटन कराने के चक्कर में नौसेना ने एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ को जरूरत से जल्दी कमीशन कर दिया.

(किसके लिए खतरा है चीन का नया विमानवाही युद्धपोत)

ओएसजे/एनआर (रॉयटर्स)