1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजील के कोच डुंगा की छुट्टी

५ जुलाई २०१०

वर्ल्ड कप में ब्राजील के खराब प्रदर्शन की गाज टीम के कोच डुंगा पर गिरी. ब्राजील फुटबॉल फेडरेशन ने डुंगा की छुट्टी की. डुंगा और उनके सभी सहायकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया. स्कोलारी को फिर कोच बनाने की चर्चा तेज.

https://p.dw.com/p/OAYo
तस्वीर: AP

रविवार को बुलाई गई बैठक के बाद ब्राजील फुटबॉल संघ ने एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है, ''सीबीएफ ब्राजील टीम के तकनीकी आयोग के निलंबन का एलान करता है. नए आयोग का एलान जुलाई के अंत तक किया जाएगा.'' टीम के तकनीकी आयोक में कोच, फिटनेस ट्रेनर, फीजिशियन और सहायक कोच आते हैं. डुंगा 1994 में ब्राजील की वर्ल्ड चैंपियन टीम के कप्तान थे. उन्हें 2006 में टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

वर्ल्ड कप में शुक्रवार को ब्राजील को हॉलैंड ने 2-1 से हराया. हार के साथ ही पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. हालांकि हार के बाद ही कोच डुंगा ने एलान किया था कि वह अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं. रविवार को डुंगा ने भी एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा, ''एक या दो हफ्ते के भीतर मैं सीबीएफ के अध्यक्ष रिकॉर्डो टाइक्सिएरा से कॉन्ट्रैंट के बारे में बात करूंगा.''

Flash-Galerie Trainer Reaktionen WM 2010 Südafrika
हॉलैंड ने बाहर कियातस्वीर: AP

डुंगा की प्रेस कॉफ्रेंस के बाद ही ब्राजील फुटबॉल संघ ने उन्हें निलंबित करने का एलान किया. सीबीएफ ने कहा, ''जो काम 2006 में शुरू हुआ था वह ब्राजील के बाहर होने के साथ खत्म हो गया है.'' 46 साल के पूर्व कप्तान के छुट्टी के साथ ही अब नए कोच को लेकर ब्राजीली मीडिया में हलचलें तेज हो गई है.

सबसे आगे स्कोलारी का नाम चल रहा है. स्कोलारी ने 2002 में ब्राजील को को वर्ल्ड कप जिताया था. उनका कहना है कि 2012 तक वह एक अन्य करार से बंधे हुए हैं लेकिन उन्हें खुशी होगी कि वह अपने कोचिंग करियर का समापन ब्राजील जैसी टीम को फिर से वर्ल्ड कप में विजयी बना कर करें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन