1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्यूनस आयर्स में जमा हुए टैंगो प्रेमी

१५ अगस्त २०१२

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में टैंगो विश्व चैंपियनशिप और महोत्सव शुरू हुआ. इस तरह के डांस को कभी अछूत समझा जाता था, लेकिन 150 साल पुराने कोलोन थियेटर ने भी अब इसके लिए अपना मंच खोल दिया है.

https://p.dw.com/p/15q1f
तस्वीर: AP

दुनिया भर के 2000 संगीतकार और डांस वाली जोड़ियां टैंगो समारोह में भाग ले रही हैं. टैंगो सम्राट माने जाने वाले खुआन कार्लोस कोपेस के थिरकते कदमों के साथ ब्यूनस आयर्स में महोत्सव का उद्घाटन हुआ. 81 साल के कोपेस ने अपनी बेटी योहान्ना के साथ उसीना देल आर्टे के नए मंच पर काव्यात्मक छटा बिखेरी. टैंगो समारोह के लिए शहर के ला बोका इलाके में एक बिजलीघर को कंसर्ट हॉल में बदल दिया गया है.

टैंगो की शुरुआत दक्षिणी अटलांटिक सागर तट पर रियो दे ला प्लाटा इलाके में हुई. करीब 300 किलोमीटर लंबा और 200 किलोमीटर चौड़ा यह मुहाना घनी आबादी वाला इलाका है. इस पर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स और उरुग्वे की राजधानी मॉन्टेवीडियो है. अब तो टैंगो के कई वर्जन बन चुके हैं लेकिन अर्जेंटीना और उरुग्वे में वाले टैंगो को ही असली माना जाता है.

Argentinien Musik Tango Astor Piazzolla
एस्टर पियाज्जोलातस्वीर: picture-alliance/dpa

टैंगो का विकास इलाके में पूर्व गुलामों के कंडोम्बे नाच और संगीत से हुआ. अफ्रीका से लाए गए दास ड्रमों पर संगीत बजाते और उस पर थिरकते. टैंगो संगीत का विकास ब्यूनस आयर्स और मॉन्टेवीडियो के वर्किंग क्लास इलाकों में यूरोपीय संगीत के मेल से हुआ. और इस संगीत पर होने वाले डांस के लिए पहली बार 1890 में टैंगो शब्द का इस्तेमाल किया गया. पहले यह बहुत से नाचों में एक था, लेकिन जल्द ही उसकी लोकप्रियता फैल गई और वह बाहरी इलाकों से निकल कर शहर के कामगार जिलों में आ गया.

20वीं सदी के आरंभ में ब्यूनस आयर्स के डांसर और ऑर्केस्ट्रा यूरोप के टूर पर आए और बर्लिन, पेरिस तथा लंदन में तहलका मचा दिया. अमेरिका में नाच के 2-4 या 4-4 वाली लय के लिए टैंगो का इस्तेमाल होने लगा. आर्थिक विकास और मंदी के साथ टैंगो का उतार चढ़ाव चलता रहा. 2009 में उसे यूनेस्को ने विश्व सांस्कृतिक धरोहर घोषित कर दिया.

महोत्सव के संचालकों ने कार्यक्रम का ऐसा ढांचा बनाया कि अलग अलग पीढ़ियों के कलाकार साथ आएं. उद्घाटन समारोह में अकोर्डियन जैसे दिखने वाले बाजे बैंडोनियन के कलाकार एर्नेस्टो बफा के साथ 25 साल से कम के संगीतकारों ने आर्केस्ट्रा बजाया. संगीत महोत्सव के साथ साथ टैंगो नाच की विश्व चैंपियनशिप भी हो रही है.

Tango aus Argentinien auf der EXPO
टैंगो जोड़ीतस्वीर: AP

ब्यूनस आयर्स के संस्कृति मंत्री हैरनान लोम्बार्डी ने कहा, "कोई संदेह नहीं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टैंगो महोत्सव है जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग पीढ़ी के 2000 से ज्यादा कलाकार भाग ले रहे हैं." महोत्सव के निदेशक गुल्तावो मोज्जी ने इस पर जोर दिया कि ढेर सारे युवा संगीतकार महोत्सव में भाग ले रहे हैं जिन्होंने टैंगो को नई दिशा दी है.

समारोह में एस्टर पियाज्जोला की मौत के बाद उनकी रचनाओं का कंसर्ट हो रहा है. पियानिस्ट होरासियो लवनडेरा के कंसर्ट के अलावा पियाज्जोला के इलेक्ट्रो टैंगो के नमूने पेश किए जाएंगे. क्लासिकल टैंगो के बड़े नाम लियोपोल्डो फेडेरिको, अटिलियो स्टैंपोने, लुइस सलिनास, नेस्टर मारकोनी, होरासियो मोलिना और सेक्सटेटो मायर भी हिस्सा ले रहे हैं. टैंगो गायकों में राउल लावी, आड्रियाना वरेला, जूलिया जेंको और खुआन कार्लोस गोदोय को आमंत्रित किया गया है.

Teatro Colon Buenos Aires Argentinien
कोलोन थियेटरतस्वीर: A. Valente/DW

महोत्सव के दौरान कुल 200 कंसर्ट का आयोजन किया गया है. पहली बार कोलोन थियेटर में भी कंसर्ट हो रहा है जहां प्रख्यात ओपेरा हॉल में आधुनिक टैंगो की धुन बजेगी. 20 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय टैंगो चैंपियनशिप होगी जिसमें दुनिया भर की 500 जोड़ियां हिस्सा लेंगी. पिछले सालों की विजेताओं के साथ मिलकर टैंगो क्वीन मारिया नीवेस एक रंगारंग नाच समारोह पेश करेंगी.

टैंगो अब अर्जेंटीना से बाहर भी लोकप्रिय हो गया है. 2009 में जापान के क्योको और हिरोशी यामाओ विश्व चैंपियन बने. वे अर्जेंटीना के बाहर से पहले विश्व चैंपियन थे. समारोह के दौरान ढेर सारे वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा जिनमें टैंगों के गुरु दुनिया भर से आए डांसरों को मास्टर क्लास के गुर सिखाएंगे.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी