1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्यूटी क्वीन बनाने के लिए बेटी को इंजेक्शन दे दिए

१९ मई २०११

अमेरिका में एक मां ने अपनी बच्ची को सुंदर बनाने के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन दिया. वह उसे सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत दिलाने के लिए ऐसा कर रही थी. बच्ची सिर्फ 8 साल की.

https://p.dw.com/p/11JhV
तस्वीर: AP

अधिकारियों ने उस 8 वर्षीय बच्ची ब्रिटनी को अपनी कस्टडी में ले लिया है. ब्रिटनी की मां उसे सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बोटॉक्स का इंजेक्शन देती थी. ब्रिटनी की मां केरी कैंबल ने एक टीवी इंटरव्यू में अपनी बेटी को बोटॉक्स देने की बात का खुलासा किया था. जिसके बाद टेलिविजन और इंटरनेट पर इस के इस्तेमाल की निंदा होने लगी. सैन फ्रैंसिस्को की एक एजेंसी ने जांच शुरु की. और अब ब्रिटनी को अपनी कस्टडी में रख लिया है.

कैंबेल इंग्लैंड के बरमिंघम की रहने वाली है और उसके मुताबिक सौंदर्य प्रतियोगिता में छोटी लड़कियों में बोटॉक्स का इस्तेमाल आम है. कैंबेल ने एबीसी न्यूज से कहा है, "कई मांएं अपनी बच्चियों को बोटॉक्स इंजेक्शन देती हैं. यह उन चीजों में से एक है जिसे सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के समय इस्तेमाल किया जाता है."

8 वर्षीय ब्रिटनी के मुताबिक इंजेक्शन के इस्तेमाल से दर्द होता है. लेकिन वह उसका इस्तेमाल करती आई है तो इसकी आदत हो गई है.

ब्रिटनी के मुताबिक, "मुझे लगता है कि छोटे बच्चों पर झुर्रियां अच्छी नहीं लगती हैं ." बोटॉक्स इंजेक्शन के इस्तेमाल से दर्द होता है और उसका इस्तेमाल करने की सलाह 18 वर्ष से कम उम्र वालों को नहीं दी जाती.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः आभा एम