1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोइंग दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को 5 करोड़ डॉलर

१८ जुलाई २०१९

विमान कंपनी बोइंग ने कहा है कि वह इंडोनेशिया और इथियोपिया में 737 मैक्स विमान की दुर्घटनाओं से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कुल 10 करोड़ डॉलर की राशि खर्च करेगा.

https://p.dw.com/p/3MGxC
BdTD Indonesien Flugzeugabsturz Lion Air - Gedenken an die Opfer
तस्वीर: Reuters/Beawiharta

बोइंग कंपनी ने कहा कि वह अपने दो 737 मैक्स विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मारे गए लोगों के परिजनों को 5 करोड़ डॉलर मुआवजा देगी. कंपनी ने कहा कि इसके लिए मुआवजा विशेषज्ञ केन फिनबर्ग को हायर किया गया है. यह घोषणा इथोपियन विमान दुर्घटना में तीन बच्चों, पत्नी और सास को खोने वाले पॉल नजोरोगे द्वारा अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में गवाही से ठीक पहले की गई. 5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त राशि स्थानीय सरकारों और एनजीओ को कई वर्षों में बांटकर दी जाएगी.

फिनबर्ग ने बताया कि उनकी टीम तुरंत योग्य लोगों के लिए एक दावा प्रोटोकॉल का मसौदा तैयार करना शुरू कर देगी. इस सप्ताह के अंत में शिकागो स्थित बोइंग के अधिकारियों के साथ वाशिंगटन में पहली बैठक होगी. फिनबर्ग ने अमेरिका में 11 सितंबर को हुए हमले, 2010 डीपवाटर होराइजन ऑयल स्पिल, जनरल मोटर्स इग्निशन स्विच क्रैश और कई स्कूल शूटिंग की घटनाओं में पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए मुआवजे सहित कई फंड का प्रबंध किया है.

Indonesien Lion Air-Absturz Nurcahyo Utomo
तस्वीर: Reuters/D. Whiteside

बोइंग का सबसे अधिक बिकने वाला 737 मैक्स जेट मार्च में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह विमान उस समय इथोपियन एयरलाइंस की सेवा में था. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया की लॉयन एयरलायंस की विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. दोनों दुर्घटनाओं में 346 लोग मारे गए थे. 35 वर्षीय नजोरोगे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जनता बोइंग पर भरोसा करेगी. उन्होंने कहा, "क्या आप उन विमानों में उड़ान भरना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आपके बच्चे उन विमानों से यात्रा करें? अब मेरे एक भी बच्चे नहीं हैं."

बोइंग के एक अधिकारी ने पिछले महीने बताया था कि सॉफ्टवेयर में एक नई कमी सामने आने के बाद कंपनी सितंबर तक अपग्रेड एमसीएएस सॉफ्टवेयर और ट्रेनिंग रिवीजन जमा नहीं करेगी, जिसका मतलब है कि नवंबर तक विमान उड़ान नहीं भरेगी. 737 मैक्स ग्राउंडिंग की वजह से अमेरिकी एयरलाइंस ने नवंबर की शुरुआत में उड़ानें रद्द कर दी हैं.

Untersuchungsbericht zum Boeing-Absturz in Äthiopien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Ayene

फिनबर्ग वकील केमिली बायोस के साथ मिलकर फंड का प्रबंधन करेंगे. उन्होंने कहा कि फंड में अन्य 5 करोड़ डॉलर सरकार और सामुदायिक परियोजनाओं के लिए रखे गए हैं. बोइंग ने एक बार फिर कहा कि फंड के माध्यम से वितरित धन को लेकर किसी तरह का मुकदमा नहीं किया जा सकेगा. कंपनी पहले से ही दोनों दुर्घटनाओं के पीड़ितों के परिवारों द्वारा किए गए मुकदमे का सामना कर रही है. वहीं बोइंग द्वारा 10 करोड़ डॉलर देने के प्रस्ताव को कुछ पीड़ित परिवारों ने एक प्रचार स्टंट बताया है.
आरआर/एमजे (रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

एक साल में 94 विमान हवा में टकराने से बचे