1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेनाम जहाज पर मिले पाक और इराकियों से पूछताछ

२७ दिसम्बर २०१०

सुरक्षा एजेंसियां लक्षद्वीप पर एक बेनाम जहाज से मिले 16 पाकिस्तानी और तीन इराकी नागरिकों से पूछताछ कर रही है, इन्हें तब पकड़ा गया जब एक अवैध जहाज भारत की जलसीमा में घुस आया.

https://p.dw.com/p/zq2S
तस्वीर: AP

पूछताछ कर रहे अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में यह लोग अपनी यात्रा की जानकारी देने को तैयार नहीं थे. बताया जाता है कि जहाज ने यात्रा की शुरुआत लक्षद्वीप की राजधानी कवरत्ती से की थी इसके बाद तटरक्षकों और नौसेना ने इसे रोका.

दो ही दिन पहले समुद्री डकैती को रोकने के लिए एक नया तट रक्षण मुख्यालय और स्टेशन बनाया गया है. 24 दिसंबर को रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इसका उद्घाटन किया. भारतीय जल सीमा से खतरा बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है. पहली बार इस जहाज पर संदेह तब पैदा हुआ जब यह मालदीव की ओर बढ़ने लगा. भारत की खुफिया एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी गुटों का मालदीव पसंदीदा लक्ष्य है. हालांकि यह शंका भी है कि जहाज लक्षद्वीप या दमन दीव के किसी खाली द्वीप की ओ जा रहा हो.

दिल्ली से आई खास टीम इस जहाज की जांच कर रही है. हाल के दिनों में लक्षद्वीप और आस पास से मालवाहक जहाजों पर लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं. एक ही साल में यहां 14 इस तरह की घटनाएं दर्ज की गई हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन