1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेकम का वर्ल्ड कप का सपना टूटा

१५ मार्च २०१०

इंग्लैंड के स्टार फ़ुटबॉलर डेविड बेकम का लगातार चौथा वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटता दिख रहा है. इटालियन लीग के मैच में वह घायल हो गए और उनके बाएं टख़ने में चोट आ गई है. बेकम का छह महीने तक खेलना मुश्किल लग रहा है.

https://p.dw.com/p/MTO3
टूट गया सपनातस्वीर: AP

जून से दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल शुरू होने वाला है. इंग्लैंड टीम के कोच फ़ाबियो कपेलो ने भी इस बात का संकेत दिया है कि बेकम वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. कपेलो ने बताया कि मैच के बाद उन्होंने स्टार मिडफ़ील्डर से बात की है लेकिन लगता नहीं है कि बेकम चौथी बार वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए खेल पाएंगे.

डेविड बेकम इटालवी लीग एसी मिलान की तरफ़ से खेलते हुए घायल हुए. हालांकि उनकी टीम शीवो के ख़िलाफ़ मैच 1-0 से जीत गई लेकिन एसी मिलान ने कोई जश्न नहीं मनाया, बल्कि इंटरनेट और अख़बारों में बेकम का सिर झुकाए गहरी उदासी की तस्वीर छाई रही. वह मैच के आख़िरी लम्हों में घायल हुए.

पैर में चोट लगते ही दर्द से तड़पते हुए बेकम साइड लाइन्स की ओर मदद के लिए दौड़े . बेकम का इलाज फ़िनलैंड के स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक में किया जाएगा. उनकी मेडिकल जांच के बाद ही पता लगेगा कि चोट कितनी बड़ी और वह कब मैदान पर लौट पाएंगे.

David Beckham Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के कोच कपेलो 34 साल के बेकम की इस चोट से बेहद चिंतित हैं. उन्होंने कहा, "बेकम बेहतरीन पेशेवर खिलाड़ी हैं और अपनी तरफ़ से वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी कोशिश और तैयारी कर रहे थे. उन्हें खोना एक विशाल क्षति होगी." वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल 11 जून, 2010 से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहा है और इंग्लैंड को अपना पहला मैच 12 जून को अमेरिका के ख़िलाफ़ खेलना है.

लगभग 17 साल से अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल खेल रहे बेकम इन दिनों अमेरिका की लॉस एंजिलिस गैलेक्सी टीम से जुड़े हैं. लेकिन इटालवी लीग एसी मिलान ने उन्हें उधार पर लिया हुआ है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए उनका इटालवी लीग में खेलना अहम समझा जा रहा था. बेकम पिछली बार वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के कप्तान थे लेकिन बीच में ही टीम के बाहर होने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी.

मौजूदा दौर में मिडफ़ील्ड के बेहतरीन खिलाड़ी समझे जाने वाले बेकम फ्री किक के उस्ताद हैं और दर्जनों बार फ्री किक से असंभव से दिखने वाले गोल कर चुके हैं. वह इंग्लैंड की तरफ़ से सबसे ज़्यादा फ़ुटबॉल मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

इंग्लैंड की टीम सितारों से भरी है लेकिन हाल के दिनों में ज़बरदस्त संकट में आ गई है. टीम के कप्तान जॉन टेरी और टीम के एक और खिलाड़ी वेन ब्रिज के बीच का विवाद भी इसके लिए मुश्किल का सबब है. हालांकि टीम में वेन रूनी, जेरार्ड और रियो फर्डिनांड, पीटर क्राउच जैसे सितारे भरे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/श्रेया कथूरिया

संपादनः ए जमाल