1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुसान फिल्म महोत्सव में पहुंची ऐश्वर्या

७ अक्टूबर २०१०

एशिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठत बुसान फिल्म महोत्सव में रुपहले पर्दे से जुड़े नामचीन लोगों का पंहुचना जारी है. दक्षिण कोरिया के तटीय शहर बुसान फिल्मी सितारों के ग्लैमर की चकाचैंध में सराबोर हो रहा है.

https://p.dw.com/p/PY2W
तस्वीर: AP

हॉलीवुड और बॉलीवुड सहित तमाम देशों की फिल्मी हस्तियां बुसान पंहुच रही हैं. इनमें अमेरिकी एक्टर विलियम डेफो, बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय, दक्षिण कोरिया के सफल कलाकार वॉन बिन, ऑस्कर विजेता अमेरिकी डाइरेक्टर ओलिवर स्टोन और फ्रांस की अदाकारा जूलियट बिनोशे प्रमुख हैं.

एशिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री होने के कारण बॉलीवुड की फिल्मी हस्तियों का बुसान फिल्म महोत्सव में खासा रुझान रहता है. पिछली बार यश चोपड़ा को सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार के सम्मान से नवाजा गया था.

तेजी से बदलती चीनी फिल्म इंडस्ट्री की इस बार बुसान में धमाकेदार मौजूदगी रहने के आसार हैं. इसीलिए चीन के सुपर स्टार तांग वेई उद्घाटन समारोह में कल रात रेड कार्पेट पर दुनिया की लय में लय मिलाती चीनी फिल्म इंडस्ट्री के बदलते स्वरूप का संदेश देते नजर आएंगे.

आयोजकों ने भी लगता है इसके लिए हामी भर दी है. इस बार महोत्सव का आगाज चीन की फिल्म से ही होगा. चीन के अग्रणी निर्देशक झांग यिमौस की अंडर द हाउथॉर्न ट्री इस बार की ओपनिंग फिल्म होगी. चीन के कम्युनिस्ट शासक माओत्से तुंग के दौर में दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में चीन की सांस्कृतिक क्रांति के पहलुओं को दिखाया गया है.

दुनिया भर के फिल्मी सितारों की मौजूदगी में 103 फिल्मों का प्रीमियर शो होगा. हालांकि इस कतर में 308 फिल्में हैं. इनमें चीन की फिल्मों की खासी तादाद है. चीन इस बार दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के रुप में उभरने का संदेश देने की कोशिश में जोर शोर से लगा है.

इस दौरान लगभग डेढ़ लाख फिल्म दीवाने समकालीन विश्व सिनेमा से रूबरू हो सकेंगे. आम लोगों की शिरकत को दिलचस्प बनाने के लिए फिल्मी सितारों और इनके फैन्स की दूरी को समारोह के दौरान कम रखने के प्रयास किए गए हैं.

आयोजन के मुख्य प्रोग्रामर किम जी सियोक कहते हैं कि वैसे तो हर साल ही चीन की फिल्में ज्यादा होती थीं लेकिन इस बार और भी ज्यादा हैं. किम का मानना है कि बुसान में चीन की अहम मौजूदगी एशिया में साझा फिल्म निर्माण की दिशा में कारगर कदम साबित हो सकता है. इस साल स्पेन और चेक गणराज्य भी महोत्सव में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराएंगे. इसके अलावा कुर्दिश सिनेमा दुनिया भर से आए फिल्म जगत के लोगों को लुभाने की कोशिश करेगा.

रिपोर्टः एएफपी/निर्मल

संपादनः ए मोंढे