1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में चोटी के लिए संघर्ष तेज

११ मार्च २०१२

बुंडेसलीगा में सबसे ऊपर और सबसे नीचे मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बायर्न ने जीत के साथ असरदार वापसी की है तो डॉर्टमुंड ऑग्सबुर्ग से ड्रॉ कर अंक बटोरने में नाकाम रहा. ड्रॉप जोन में टक्कर कांटे की.

https://p.dw.com/p/14J3o
तस्वीर: dapd

जर्मनी की प्रीमियर फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में 25वें राउंड के बाद टाइटल के लिए रोमांच बना हुआ है. डॉर्टमुंड और ऑग्सबुर्ग का मैच बराबर होने के बाद म्यूनिख से डॉर्टमुंड का अंतर कम हो गया है और म्यूनिख अब फिर से टाइटल के सपने देख सकता है. होफेनहाइम पर 7-1 की जीत के बाद बायर्न म्यूनिख के क्लब प्रमुख ऊली होएनेस ने कहा, "मैं समझता हूं कि टीम ने सही जवाब दिया है कि चैंपियनशिप से हाथ नहीं धोया है."

Fussball 1. Bundesliga 25. Spieltag, FC Bayern Muenchen gegen TSG 1899 Hoffenheim in Allianz-Arena Muenchen
तस्वीर: picture alliance/augenklick/GES

बायर्न डॉर्टमुंड से सिर्फ 5 प्वाइंट पीछे है और एक महीने में दोनों के बीच सीधी टक्कर होगी. यदि सबसे अधिक बार चैंपियन रही बायर्न की टीम डॉर्टमुंड को उसके मैदान पर हरा देती है तो अंतर सिर्फ दो अंकों का रह जाएगा. ट्रेनर युप्प हाइंकेस कहते हैं कि टीम फिर भूख से दहाड़ रही है. म्युनिख के लिए मारियो गोमेज ने 3, आर्यन रोब्बेन ने 2 तथा टोनी क्रूस और फ्रांक रिबेरी ने 1-1 गोल किए.

जहां म्यूनिख की टीम में नया उत्साह है, कोलोन की टीम जीत के बावजूद उसका मजा नहीं ले पा रही है. उसने हैर्था बर्लिन को 1-0 से हरा दिया. गोल क्रिस्टियान क्लेमेंस ने किया. लेकिन इस जीत के बावजूद स्पोर्ट डाइरेक्टर फोल्कर फिंके को हटा दिया गया है. क्लब की प्रशासनिक परिषद के प्रमुख वैर्नर वोल्फ ने कहा, "दोनों पक्ष एकमत से तुरंत एक दूसरे से अलग होने पर राजी हुए हैं." इसके साथ कई सप्ताह से चल रही लड़ाई में ट्रेनर स्टेल सोलबाक्केन की जीत हुई है. फिंके के उत्तराधिकारी का फैसला बाद में होगा.

Hamburger SV - FC Schalke 04
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यह राउंड भी बोरुसिया मौएंशनग्लाडबाख के लिए जोरदार साबित नहीं हुआ. लगातार तीसरी बार जीत से वंचित मौएंशनग्लाडबाख के लिए चैंपियंस लीग के सपने को पूरा करने में मुश्किलें आ सकती हैं. हालांकि अभी उसकी स्थिति तीसरे स्थान पर मजबूत है. फ्राइबुर्ग के साथ 0-0 से ड्रॉ खेलकर उसने अपने तीसरे नंबर का बचाव कर लिया है लेकिन शाल्के और हैम्बर्ग के खेल के बाद शाल्के उसके एकदम करीब आकर तीसरे स्थान को चुनौती दे सकता है. दूसरी ओर ऊपर की ओर अंतर बढ़ता जा रहा है. लेकिन स्विस ट्रेनर लुचिएन फाव्रे चेतावनी देते हैं, "पब्लिक बहुत अच्छी है लेकिन उसे सपना देखना रोकना होगा.

बार्सिलोना में बायर लेवरकूजेन की 1-7 की हार ने जो मिट्टी पलीद की है, उसका असर अभी भी दिख रहा है. टीम के खिलाड़ी उस हार से उबर नहीं पाए हैं और घरेलू लीग में बेहतर कर उस याद को मिटाने का मौका उन्होंने गंवा दिया. वोल्फ्सबुर्ग से 2-3 से हार के बाद स्पोर्ट डाइरेक्टर रूडी फोएलर ने कहा, "ये बुरे चार दिन थे." हार के अलावा लेवरकूजेन के पांच खिलाड़ी घायल हैं. भारतीय मूल के ट्रेनर रोबिन दत्त ने कहा, "उसके कारण हमारी टीम में स्थिरता नहीं थी."

Volker Finke
फोल्कर फिंकेतस्वीर: dapd

ड्रॉप जोन में इस समय चार टीमें एक दूसरे का मुकाबला कर रही हैं. बुंडेसलीगा में 18 टीमें सीजन में 34 मैच खेलती है. सबसे ज्यादा प्वाइंट पाने वाली टीम चैंपियन बनती है और सबसे कम प्वाइंट पाने वाली तीन टीमें प्रीमियर लीग से बाहर निकल दूसरे लीग में चली जाती है जबकि दूसरे लीग की सबसे अच्छी तीन टीमें प्रीमियर लीग में आ जाती है. 25वें पाउंड के बाद 20 से 23 अंकों के साथ काइजर्सलाउटर्न, फ्राइबुर्ग, बर्लिन और ऑग्सबुर्ग ड्रॉप जोन में हैं.

इस राउंड में न सिर्फ ऑग्सबुर्ग और फ्राइबुर्ग ने प्वाइंट बटोरे बल्कि काइजर्सलाउटर्न भी श्टुटगार्ट के साथ 0-0 की बराबरी करने में कामयाब रहा. और माइंस की ओर से मिस्री खिलाड़ी मोहम्मद जिदान ने छठे खेल में छठा गोल कर न्यूरेमबर्ग पर 2-1 की जीत में योगदान दिया.

रिपोर्टः डीपीए/महेश झा

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें