1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: कोलोन फिर जीत की राह पर

३१ अक्टूबर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को कोलोन की टीम ने हैम्बर्ग को 3-2 से हराया. शाल्के की टीम को हराकर बायर्न लेवरकूज़ेन अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गया है.

https://p.dw.com/p/Pulm
तस्वीर: AP

कोलोन के मिलिवोये नोवाकोविच ने टीम के नए कोच फ्रांक शेफर को उनके पहले बुंडेसलीगा खेल में सफलता दिला दी. स्लोवेनिया के नोवाकोविच ने पहले हाफ में 18 मिनटों के अंदर टीम के लिए दो गोल दागे. खेल आसान नहीं था, क्योंकि हैम्बर्ग के सोन हेउंग मिन ने एक गोल दागा और पाओलो गेरेरो ने हाफटाइम के बाद गेंद को सीधे गोलपोस्ट के पार कर दिया. लेकिन इसके तुरंत बाद नोवाकोविच ने एक और गोल बनाकर दोनों टीमों को बराबरी पर ला खड़ा किया.

पिछले हफ्ते टीम ने पुराने कोच स्वोनीमीर जोलदो को हटाकर शेफर को रखा था. इस हफ्ते जर्मन फुटबाल संघ डीएफबी के टूर्नामेंट में भी शेफर ने कोलोन को म्यूनिख से 3-0 की जीत दिला दी थी. खेल खत्म होने के तुरंत बाद कोलोन ने कहा कि शेफर बुंडेसलीगा के अंत तक उनके साथ रहेंगे. शेफर की खुशी की सीमा नहीं रही, और उन्होंने कहा कि वे क्लब के लिए खुश हैं. क्योंकि अगर देखा जाए तो यह खेल क्लब के लिए एक अहम खेल था. बुंडेसलीगा अंक तालिका में हैंबर्ग अब 15 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. अंक तालिका में धीरे धीरे ऊपर चढ़ रहा कोलोन अब 15वें स्थान पर है.

Fußball Bundesliga Schalke gegen Leverkusen
तस्वीर: AP

उधर शाल्के की टीम लगातार घरेलू मैदान पर पांचवां मैच हार गई है. अब वे छह अंकों के साथ 17वें स्थान पर हैं. आइनत्राख्ट फ्रैंकफर्ट का शानदार खेल जारी है और सांक्ट पाउली को 3-1 से हराकर उन्होंने 16 अंक जमा कर लिए हैं. अब टीम चौथे स्थान पर है. टीम के फानिस गेकास ने पिछले 10 मैचों में नौ गोल किए हैं.

शनिवार के बाकी खेलों में वैर्डर ब्रेमन न्यूरेम्बर्ग से हारकर 11वें स्थान पर पहुंच गया. वोल्फ्सबुर्ग की टीम ने चार खेलों के बाद आखिर एक मैच जीत ही लिया. श्टुटगार्ट के खिलाफ खेल रही टीम ने 2-0 से जीत हासिल की और कप्तान एडिन जेको के साथ टीम अब तालिका में 12वें स्थान पर है और उसके पास 13 अंक हैं. जेको के गोल के बाद एक नया बुंडेसलीगा रिकॉर्ड बना है. बायर्न म्यूनिख की टीम ने 1986 और 1989 के बीच 39 गोल बनाए थे लेकिन वोल्फ्सबर्ग ने तीन सालों में 40 बना लिए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी