1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई के खिलाफ मोदी की नई याचिका

९ सितम्बर २०१०

आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ एक बार फिर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनके खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों की जांच हो रही है. मोदी जांच समिति के सदस्यों का विरोध कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/P7pd
तस्वीर: AP

ललित मोदी के वकील महमूद आबदी ने बताया कि बीसीसीआई की समिति ने 11 अगस्त को मोदी के खिलाफ आदेश दिया है. लेकिन आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ने इसे चुनौती दी है.

ललित मोदी का कहना रहा है कि समिति के दो सदस्य उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण फैसला कर सकते हैं. इसी आधार पर उन्होंने पहले भी अदालत से हस्तक्षेप की अपील की थी, जो खारिज हो गई थी. मोदी का कहना है कि इन दोनों को कमेटी से हटाया जाना चाहिए.

लेकिन समिति ने 11 अगस्त को उनकी इस मांग को दरकिनार करते हुए जांच की कार्रवाई जारी रखी. इसके खिलाफ मोदी ने एक बार फिर बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की है. मोदी का कहना है कि मामले की सुनवाई तक बीसीसीआई में उनके खिलाफ केस न चले. अब हाई कोर्ट में मोदी की याचिका पर 13 सितंबर को सुनवाई होगी.

ललित मोदी इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में दी गई अपनी पुरानी अर्जी में कह चुके हैं कि समिति के दो सदस्यों पर उन्हें आपत्ति है और उन सदस्यों को हटाया जाना चाहिए. लेकिन हाई कोर्ट ने मोदी की अपील खारिज करते हुए उन्हें सलाह दी थी कि वह इस बात को समिति के सामने ही रखें.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें