1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी खतरे में

२१ नवम्बर २०१०

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी पर बन आई है. भारतीय जनता पार्टी ने संकेत दिये हैं कि उन्हें पद से हटाया जा सकता है. लेकिन येदियुरप्पा भी अड़ गए हैं कि कुर्सी नहीं छोड़ेंगे.

https://p.dw.com/p/QEdr
तस्वीर: UNI

रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बैठक होगी जिसमें येदियुरप्पा के भविष्य पर फैसला होगा. लेकिन येदियुरप्पा ने कहा है कि वह पद नहीं छोड़ेंगे क्योंकि उनके पास 120 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं है.

येदियुरप्पा ने कहा, "मैं शाम को दिल्ली जाऊंगा. वहां मैं पार्टी के सदस्यों से मिलूंगा और उन्हें कर्नाटक के हालात की पूरी जानकारी दूंगा. 10-20 नहीं बल्कि 110-120 विधायक मेरे साथ हैं. कोई और दिल्ली नहीं जा रहा है, सिर्फ मैं जाऊंगा."

कर्नाटक में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर जमीन घोटाले के आरोप लगे हैं. इस वजह से उनकी पार्टी के भीतर से ही उन्हें हटाए जाने का दबाव बन रहा है. रविवार सुबह उन्होंने अपने घर पर कुछ मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की. बताया जाता है कि इन विधायकों और मंत्रियों ने उनका समर्थन करने की बात कही है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा, "मैं दिल्ली जाऊंगा और जेटली से मिलूंगा. मैं सुषमा स्वराज और एल के आडवाणी से भी मिलूंगा. बतौर मुख्यमंत्री यह मेरा फर्ज है. लेकिन अगर कोई उत्तराधिकारी है तो वह बीएस येदियुरप्पा है."

येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें बीजेपी हाई कमांड पर पूरा भरोसा है. हालांकि हाई कमांड उन्हें हटाने के संकेत दे चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पंचायती राज मंत्री जगदीश शेत्तार को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जा सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें