1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिजली बन कर बरसे बोल्ट

१० अगस्त २०१२

19 सेकंड में इतिहास. शायद इतिहास बनने की यह सबसे तेज घटना हो. जमैका के बड़बोले दौड़ाक उसैन बोल्ट ने 200 मीटर रेस जीत कर ओलंपिक में डबल डबल का कारनामा कर दिखाया.

https://p.dw.com/p/15nMt
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रविवार को 100 मीटर रेस जीतने के बाद भी लोगों को बोल्ट पर शक था. गुरुवार को उनकी सबसे पसंदीदा रेस 200 मीटर की शुरुआत से पहले चर्चा चल रही थी कि क्या ऐसा हो सकता है. आखिरी मिनटों में 80,000 लोगों से भरा स्टेडियम बिलकुल खामोश था. बोल्ट ने एक बार फिर घुटने जमीन पर टिका कर और अंगुली उठा कर आसमान की तरफ देखा, शरीर पर क्रॉस बनाया और पोजीशन लेकर रेस शुरू होने की गोली का इंतजार करने लगे.

इधर गोली चली, उधर बोल्ट गोली हो लिए. जमैका के दूसरे चर्चित धावक योहान ब्लेक जब तक बोल्ट का पता लगा पाते, वह चीते की तरह भागते हुए एकाध मीटर आगे निकल चुके थे. आधी दूर होने के बाद साफ हो गया कि अब मैदान साफ है और यह सब होने में 10 सेकंड से ज्यादा का समय न लगा होगा. बाकी की रेस औपचारिकता थी. बोल्ट फिनिशिंग लाइन पर पहुंचे तो अंगुली उठा कर होठों से लगा लिया. उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा संकेत था, उन लोगों के लिए जो उन पर शक कर रहे थे, "यह उन लोगों के लिए था, जो मुझ पर शक करते थे. उन लोगों के लिए जो इस तरह की बात करते थे कि मैं नहीं जीत पाऊंगा."

जमैका के लिए 1.2.3.. बाएं सेः रजत पदक ब्लेक को, स्वर्ण बोल्ट को और कांस्य वीयर को
तस्वीर: Getty Images

मैं सबसे महान

बोल्ट की बिजली से लंदन का स्टेडियम नहा उठा. लगा हजारों लोगों में बिजली प्रवाहित हो गई हो. थोड़े से बड़बोले बोल्ट ने इसे और बढ़ाया, "मैं इसीलिए यहां आया था. मैं एक किंवदंती बन गया हूं. मैं सबसे महान जीवित एथलीट हूं."

उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में भी 100 मीटर और 200 मीटर की रेस जीती थी और दोबारा ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले धावक बन गए. 100 मीटर और 200 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बोल्ट के ही नाम है. 200 मीटर की दूरी पूरी करने में उन्हें महान माइकल जॉनसन जितना 19.32 सेकंड का समय लगा और बोल्ट खुद को उनकी श्रेणी में गिनने लगे, "मैं उसी श्रेणी में पहुंच गया हूं, जिसमें महान माइकल जॉनसन हैं मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं. मैं उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. वह एक महान एथलीट हैं."

खुद को जॉनसन के अलावा महान मुक्केबाज मुहम्मद अली और बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के बराबर बताते हुए उन्होंने विवाद भी खड़ा किया. ओलंपिक के सबसे बड़े एथलीट माने जाने वाले कार्ल लुइस के लिए उनके दिल में कोई सम्मान नहीं, "मुझे कार्ल लुइस के लिए कोई सम्मान नहीं क्योंकि उन्होंने दूसरे एथलीटों के बारे में गलत बातें बोलीं. मैं उनके प्रति सम्मान खो चुका हूं. वह सिर्फ आकर्षण खोजते हैं."

Olympia London 2012 100 Meter Männer Usain Bolt
तस्वीर: Reuters

जूम उठा जमैका

कभी ब्रिटेन का उपनिवेश रहा जमैका भी उनकी कामयाबी पर झूम गया. राजधानी किंग्सटन में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और आधी रात को नाचने गाने लगे. वहां मौजूद जेनेटा ब्राउन ने कहा, "यह इतनी बड़ी घटना है कि मैं इस पर बात भी नहीं कर सकती."

जमैका इस साल अपनी आजादी की 50वीं सालगिरह मना रहा है और बोल्ट की कामयाबी को इसका तोहफा समझता है. करीब 30 लाख की आबादी वाला जमैका बुरी तरह कर्ज से डूबा है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद अच्छी खासी संख्या में जमैका के लोग ब्रिटेन चले गए थे और लंदन में करीब आठ लाख जमैका वासी रहते हैं, जो शहर की आबादी का सात प्रतिशत है. ब्रिटिश महारानी अब भी वहां की सांकेतिक राष्ट्र प्रमुख हैं और जमैका अब इसे खत्म करने की शुरुआत कर चुका है.

स्टेडियम में 19 सेकंड की रेस के बाद दसियों मिनट का जश्न चला. बोल्ट जमैका के काले पीले झंडे में लिपट कर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाने लगे. उन्होंने झुक कर फिनिशिंग लाइन को चूम लिया. बाहें ऊपर उठा कर अपना ट्रेड मार्क लाइटनिंग बोल्ट बनाया. दर्शकों के हुजूम में पहुंच कर सबसे साथ तस्वीरें खिंचाईं और एक दर्शक से तो कैमरा लेकर खुद अपने साथी योहान ब्लेक की तस्वीर लेने लगे. ब्लेक को बोल्ट का प्रबल प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा था लेकिन 100 मीटर और 200 मीटर दोनों में ही उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा.

बोल्ट और ब्लेक

फिर भी बोल्ट के दिल में ब्लेक के लिए बहुत इज्जत है, "उन्होंने इस सीजन में सचमुच मुझे बहुत ज्यादा मुकाबला दिया और इस बार भी ऐसा ही था." ब्लेक ने जमैका के ट्रायल में बोल्ट को पराजित कर दिया था और उनसे कुछ करिश्मा करने की उम्मीद थी. दो रजत पाकर भी वह शिकायत नहीं कर रहे हैं. 200 मीटर का कांस्य भी जमैका को ही मिला, वारेन वीयर के रूप में.

सिर्फ 25 साल की उम्र में जादू कर चुके बोल्ट ने कहा है कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है और क्या पता कि 2016 के रियो ओलंपिक में भी वह नजर आएं. लेकिन तब तक उनकी उम्र 29 साल की हो चुकी होगी और योहान ब्लेक तब 26 साल की उम्र में ज्यादा तजुर्बा और ज्यादा तेजी पा सकते हैं.

एजेए/एनआर (रॉयटर्स, डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें