1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बॉस सल्लू मियां बोले, जो करो खुल्ले आम

५ अक्टूबर २०१०

बॉलीवुड में एक ऐसा भी एक्टर जो है एक्टिंग नहीं करता. पर्दे पर वह दबंग इंस्पेक्टर बनता है तो टीवी पर विवादास्पद शो की मेजबानी से भी एतराज नहीं. कैमरे के सामने भी वह वैसे ही होता है जैसा आम जिंदगी में.

https://p.dw.com/p/PVXA
तस्वीर: AP

अपनी हालिया सुपरहिट फिल्म दबंग के बाद सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 4 की मेजबानी कर रहे हैं. सलमान का वादा है कि उनके चाहने वालों को इस शो के दौरान असली सल्लू मियां देखने को मिलेंगे. उनके मुताबिक, "एक्टिंग का जो सबसे पहला और इकलौता सबक मैंने सीखा है, वह यह कि जैसे हो वैसे बने रहो. दर्शक बिग बॉस में 100 प्रतिशत सलमान को देखेंगे. मैं अपने अंदाज में इसकी मेजबानी कर रहा हूं. वह भी खुल्लम खुल्ला."

वैसे सलमान खान पहली बार टीवी पर काम नहीं कर रहे हैं. इससे पहले वह दस का दम दिखा चुके हैं. वह मानते हैं कि बुद्धू बक्से में बहुत दम है. सलमान कहते हैं, "टीवी ऐसा माध्यम है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब यह छोटा पर्दा नहीं रहा." लेकिन सिर्फ इसी वजह से उन्होंने बिग बॉस 4 की मेजबानी की जिम्मेदारी नहीं ली है. वह कहते हैं, "बिग बॉस अकेला ऐसा शो है जो दर्शक के तौर पर भी मुझे बहुत पसंद है. खास कर इसमें हिस्सा लेने वालों के बीच जो नोकझोंक होती है, उसमें बहुत मजा आता है. मेरे परिवार को भी यह शो बहुत पसंद आता है. वे हमेशा इसके बारे में ही बातें करते हैं. इस शो की मेजबानी करने से पहले मैंने अपनी मां से पूछा तो उसने तुरंत हां कर दिया."

45 साल के कुंवारे सल्लू मियां का कहना है कि वह शो में किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वह कहते हैं कि बिग बॉस के घर में रहने वाले ड्रामेबाजों और राजनीति करने वालों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं दिखाएंगे. वहीं ठीक ठाक तरीके से रहने वाले लोगों के लिए सलमान हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे.

सलमान कहते हैं, "बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले लोग पहले से ही या तो सेलीब्रिटी हैं या जाने पहचाने लोग हैं. बनावट दिखाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि एक स्तर के बाद तो सब कुछ पता चल ही जाता है. और अगर दर्शक उन्हें पसंद करते हैं और उनकी लोकप्रियता बढ़ती है तो फिर इसमें कुछ गलत नहीं है."

वैसे जब से दबंग हिट हुई है, सलमान के चाहने वाले उन्हें चुलबुल पांडे पुकारने लगे हैं. फिल्म में यही उनका नाम है. इस पर सलमान का कहना है, "दूसरे किरदारों की तुलना में चुलबुल पांडे का किरदार काफी मुश्किल था. चुलबुल कब क्या कर जाए, कहना मुश्किल है, अब बात चाहे कॉमेडी की हो, रोमांस की हो या फिर एक्शन की. इस फिल्म को और इसके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें