1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बार्सिलोना की जीत से भड़के रियाल के कोच

२८ अप्रैल २०११

चैंपियंस लीग के फर्स्ट लेग सेमीफाइनल में मेसी के डबल गोल की बदौलत बार्सिलोना ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड को हराया. मैच खेल से ज्यादा खूंखार युद्ध की तरह हुआ. खिलाड़ी खूब झगड़े. रियाल के कोच को भी लाल कार्ड मिला.

https://p.dw.com/p/114za
तस्वीर: dapd

मैड्रिड में मैच शुरू होने से पहले ही तनाव पसर गया. बार्सिलोना के कोच पेप गुआर्डिओला ने आरोप लगाया कि रियाल मैड्रिड ने जानबूझ कर मैदान की घास नहीं कटाई है ताकि खेल के दौरान गेंद धीमी रहे. बहरहाल खेल शुरू हुआ. दस मिनट तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन उसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी सीधे सीधे एक दूसरे से भिड़ने लगे. गेंद ज्यादातर बार्सिलोना के पास रही पर हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं हो सका.

भिडंत, हर जगह

हाफ टाइम की सीटी बजते ही जैसे ही दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने लगे, तभी स्टेडियम की गैलरी में झगड़ा हो गया. बार्सिलोना के अतिरिक्त गोलकीपर खोसे पिंटो रियाल के एक खिलाड़ी से जबरदस्ती भिड़ गए. देखते ही देखते कई खिलाड़ी स्कूली बच्चों की तरह झगड़े में शामिल हो गए. स्टेडियम में मौजूद सुरक्षा जवानों ने झगड़ा शांत कराया. पिंटो को रेड कार्ड मिला.

ड्रेसिंग रूम से निकलने के बाद टीमें जब फिर मैदान पर लौटीं तो तनाव और चरम पर था. 61वें मिनट में रियाल के मिडफील्डर पेपे को रेड कार्ड दिखाया गया. रिप्ले से पता चल रहा था कि पेपे की कोई गलती ही नहीं थी, उन्हें बेवजह रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया. इससे रियाल मैड्रिड के कोच होसे मॉउरिन्हो भड़क गए. फुटबॉल जगत के सम्मानित और शांत कोचों में गिने जाने वाले मॉउरिन्हो ने बार्सिलोना के कप्तान कार्ल्स पुयोल को अपने पास बुलाया और नाराजगी जताई. इससे तनाव और बढ़ गया. रेफरी ने मॉउरिन्हो को भी रेड कार्ड दिखाकर कोचिंग एरिया से बाहर कर दिया. सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें स्टेडियम के स्टैंड पर बैठा दिया.

इसके बाद 10 खिलाड़ियों से खेलते रियाल मैड्रिड की हालत और पतली हो गई. रही सही कसर जादूगर फुटबॉलर लिओनेल मेसी ने पूरी कर दी. मेसी ने 76वें मिनट में रियाल के तीन डिफेंडर को मूकदर्शक साबित करते हुए एक शानदार पास को गोल में बदला. आखिरी पलों में हुए इस गोल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी टीम रियाल मैड्रिड की हिम्मत तोड़ दी. 87वें मिनट में मेसी ने फिर एक गोल दनदनाया और रियाल की सारी उम्मीदें चकनाचूर कर दीं.

रियाल के कोच की भड़ास

मैच के बाद मॉउरिन्हो ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली. तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ''मैं कोच और व्यक्तिगत तौर पर बार्सिलोना के पेप गुआर्डिओला का सम्मान करता हूं. लेकिन मैं उन्हें बिना विवादों के चैंपियंस लीग जीतते हुए देखना चाहता हूं.'' मॉउरिन्हो ने आरोप लगाया कि फुटबॉल संघ के अधिकारी भी बार्सिलोना की मदद करते हैं, ''एक अच्छी टीम को बधाई और उन सब को भी जो इस जीत के पीछे किसी न किसी तरह से जुड़े हैं. हर बार सेमीफाइनल में ऐसी ही घटनाएं होती हैं, उम्मीद है कि एक दिन मुझे इस बारे में जवाब मिल जाएगा.''

बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मैच अगले हफ्ते बार्सिलोना में खेला जाएगा. अगर रियाल मैड्रिड कम से कम तीन गोलों के फासले से जीतेगा तभी फाइनल में पहुंच सकेगा. वरना रियाल की राह बंद हो जाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें