1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न जीता पर कोच खुश नहीं

२० जनवरी २०१३

जर्मनी की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टीम बायर्न ने नए सीजन में अपना पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया लेकिन बाहर जाते कोच इससे खुश नहीं हैं. बार्सिलोना को चोटी पर पहुंचाने वाले पेप गुआर्डिओला जल्द ही कमान संभालेंगे.

https://p.dw.com/p/17NkP
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ग्रुएथर फ्रुएथ की टीम को बायर्न ने दो गोल से हराया. फ्रुएथ कोई गोल नहीं कर पाई. क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मांडसुचिक ने दोनों हाफ में टीम के लिए एक एक गोल किए. इसके अलावा मैच में बहुत ज्यादा चर्चा की बात नहीं रही.

बायर्न म्यूनिख के इस मैच पर ज्यादा नजर इस वजह से रही कि गुआर्डिओला के कोच बनाए जाने की घोषणा के बाद टीम के उत्साह में क्या कोई फर्क आता है. बायर्न ने अपनी सहज जीत हासिल की.

लाल जर्सी वाले सितारों ने म्यूनिख के आलीशान स्टेडियम में खेल के तीन चौथाई हिस्से के दौरान गेंद अपने कब्जे में रखी और औसत से भी कमजोर मानी जाने वाली फ्रुएथ की टीम को छकाए रखा. बुंडेसलीगा यानी जर्मन फुटबॉल लीग में कुल 18 टीमें शामिल होती हैं और फ्रुएथ 18वें नंबर पर है.

Fußball Bundesliga 18. Spieltag: FC Bayern München - SpVgg Greuther Fürth
दोनों गोल मारियो मांडसुचिक के नामतस्वीर: picture-alliance/dpa

लेकिन बायर्न के खिलाड़ियों ने कई बार आखिरी मौकों पर गलती की और गोल करने से रह गए. फ्रुएथ के गोलकीपर वोल्फगांग हेस्ल के दस्ताने बहुत मजबूत नजर आए. बायर्न के कोच युप हेंकेस का कहना है, "हमें इस बात की खुशी है कि हम जीत गए हैं और हमारा रिकॉर्ड अच्छा है लेकिन मेरी टीम जानती है कि हम अच्छा नहीं खेले."

उन्होंने कहा, "हमारा खेल अच्छा नहीं था और हम रंग में नहीं दिखे. सर्दियों की छुट्टी के बाद पहला मैच हमेशा मुश्किल रहता है. हमें एक बार फिर पता चला कि बुंडेसलीगा इतना आसान नहीं."

जर्मनी के रक्षात्मक खिलाड़ी बास्टिन श्वान्सटाइगर ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने पूरे मैच के दौरान जितनी दौड़ लगाई वह 11 किलोमीटर के बराबर रही. हालांकि उनका कहना है कि टीम को अभी लय में आने की जरूरत है, "हमने अभी भी अपनी लय हासिल नहीं की है."

बुंडेसलीगा में दूसरे नंबर पर बायर लेवरकूजन की टीम पहुंच गई है, जिसने अपने मैच में जीत के साथ तीन अंक हासिल कर लिए हैं. उसके पास अंक तालिका में 36 प्वाइंट हैं और वह बायर्न से सिर्फ नौ अंक पीछे है.

लगातार दो बार की विजेता डॉर्टमुंड की टीम 33 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और इस बात की संभावना कम हो चली है कि वह जीत की हैट ट्रिक बना पाएगा. हालांकि ब्रेमन की टीम को उसने 5-0 से मात दी.

जर्मन फुटबॉल लीग के इस सीजन का आधा सफर पार हो चुका है और फिलहाल चैंपियन के बारे में भविष्यवाणी करना आसान नहीं.

एजेए/ओएसजे (डीपीए, रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें