1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाबरी कांड में आडवाणी के खिलाफ अहम गवाही

२६ मार्च २०१०

बाबरी मस्जिद कांड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बयान दिया है और इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने मस्जिद गिराए जाने से ठीक पहले अयोध्या में बेहद भड़काऊ भाषण दिया.

https://p.dw.com/p/Mcrz
तस्वीर: UNI

रायबरेली में सीबीआई की विशेष अदालत के सामने वरिष्ठ आईपीएस अफसर अंजू गुप्ता ने अपनी गवाही दी और छह दिसंबर, 1992 के दिन की घटनाएं बताईं. गुप्ता उस वक्त आडवाणी की निजी सुरक्षा अधिकारी यानी एसपीओ थीं और अयोध्या में आडवाणी के साथ मौजूद थीं.

सरकारी गवाह के तौर पर अपनी बात कहते हुए 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय संघ परिवार से जुड़े बड़े नेता विनय कटियार, उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने भी छह दिसंबर, 1992 को भड़काऊ भाषण दिए और बार बार कहा कि जिस जगह पर मस्जिद है, वहां मंदिर बनाया जाएगा. उस वक्त वहां लाखों कारसेवकों की भीड़ जमा थी.

अंजू की गवाही के बाद बचाव पक्ष ने उनसे सवाल जवाब किए. अदालत ने मामले की सुनवाई 23 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी. उस दिन भी गुप्ता से बचाव पक्ष पूछताछ जारी रखेगा. गुप्ता ने कहा कि लोगों को भड़काने वाली बातें कहने के बाद आडवाणी ने छह दिसंबर, 1992 को उनसे (अंजू से) पूछा कि विवादित जगह पर क्या हो रहा है. गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आडवाणी को इस बात की जानकारी दी कि कुछ लोग गुंबद पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और इस क्रम में कुछ गिर कर घायल भी हो गए हैं.

Indien Ayodhya Moschee Flash-Galerie Kultureller Wiederaufbau
तस्वीर: picture alliance / dpa

गुप्ता के मुताबिक यह सुनने के बाद आडवाणी ने वहां जाने की इच्छा जताई ताकि वे लोगों से वहां से उतरने की अपील कर सकें. लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद उन्हें यह सलाह दी गई कि वे स्थल पर न जाएं क्योंकि अगर वहां कोई हादसा हुआ और आडवाणी मौजूद रहे तो मुश्किल बढ़ सकती है.

इसके बाद आडवाणी ने उमा भारती को वहां भेजा लेकिन वह भी कुछ देर बाद लौट आईं. भारती ने बताया कि कुछ लोग सरिए और हथौड़े लेकर गुंबद पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. अंजू गुप्ता के मुताबिक उसी दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भीड़ को संबोधित किया और कहा कि मंदिर तो यहीं बनेगा, "मस्जिद चाहे जहां कहीं और बना लें."

अंजू गुप्ता ने गवाही दी कि जैसे ही बाबरी मस्जिद की गुंबदें गिरने की खबर आई, उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ने एक दूसरे को गले लगा लिया और मिठाइयां बांटीं. उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी बधाई दी.

फिलहाल भारत की खुफिया एजेंसी रॉ में तैनात अंजू गुप्ता ने अदालत में पहले भी सीबीआई में अपनी गवाही दी है, जो 16वीं सदी की मस्जिद को गिराए जाने के मामले की जांच कर रही है. गुप्ता ने छह दिसंबर, 1992 को आडवाणी सहित वरिष्ठ बीजेपी और संघ नेताओं के कार्य कलापों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी. सीबीआई ने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णु हरि डालमिया और ऋतंभरा के खिलाफ बाबरी मस्जिद गिराए जाने के आरोप में 1993 में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य