1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बादाम, अखरोट खाइए और स्पर्म बढ़ाइए..

६ जुलाई २०१८

एक ताजा स्टडी कहती है कि मेवे खाने से युवा पुरुषों में ना सिर्फ स्पर्म की संख्या बढ़ती है बल्कि उनकी क्वॉलिटी भी बेहतर होती हैं.

https://p.dw.com/p/30wW5
Symbolbild Sperma
तस्वीर: imago/Science Photo Library

शोधकर्ताओं का कहना है कि उनकी रिसर्च से स्पर्म की क्वॉलिटी बेहतर करने में अखरोट, बादाम और काजू जैसे दूसरे मेवों की अहम भूमिका साबित होती है. हालांकि इस अध्ययन में जिन लोगों ने हिस्सा लिया, वे सभी स्वस्थ थे और संभवतः उनकी प्रजनन क्षमता भी अच्छी थी. जो लोग प्रजनन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनके मामले में मेवे कितने कारगर है, इस बारे में अभी अध्ययन होना बाकी है.

इस रिसर्च में 18 से 35 वर्ष की उम्र के 119 पुरुषों ने हिस्सा लिया. उन्हें दो समूहों में बांटा गया. इनमें से एक समूह के लोगों को रोजाना 60 ग्राम बादाम, हेजेल नट और अखरोट जैसे मेवे खाने को दिए जाते थे. दूसरे समूहों के लोगों को कोई मेवे नहीं दिए गए.

देखिए बिना सेक्स बच्चे पैदा करने वाले जीव

लगभग 14 हफ्तों बाद पाया गया कि जिस समूह को मेवे दिए गए, उनके स्पर्मों की संख्या में काफी इजाफा हुआ और उनकी गति और आकार भी बेहतर हुआ. ये सभी चीजें पुरुषों की प्रजनन क्षमता में बहुत अहम मानी जाती हैं. शोधकर्ताओं के बयान में कहा गया है, "मेवे खाने वाले लोगों में स्पर्म डीएनए फ्रैगमेंटेशन में भी काफी कमी देखने को मिली."

इस रिसर्च के नतीजे स्पर्म को बेहतर बनाने से जुड़े पिछले अध्ययनों के नतीजों से मेल खाते हैं. इन अध्ययनों में यह पता लगाने की कोशिश की गई थी कि ओमेगा-3, विटामिन सी और ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाने का असर स्पर्म पर किस तरह होता है. मेवों में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं.

इस रिसर्च के नतीजों को बार्लिलोना में हुई यूरोपीय सोसाइटील ऑफ ह्यूमन रिप्रॉडक्शन एंड एंब्रीयोलॉजी की बैठक में पेश किया गया. तो क्या यह मान लिया जाए कि जो पुरुष अपने घर में बच्चा चाहते हैं, उन्हें अपने खाने में ज्यादा मेवे शामिल करने चाहिए? इस सवाल पर शोधकर्ताओं का कहना है, "अभी तो हम यह नहीं कह सकते, लेकिन ऐसे बहुत से प्रमाण मौजूद हैं कि हेल्थी लाइफस्टाइल से गर्भधारण की संभावना बढ़ती है, और मेवे भूमध्यीय इलाके में हेल्थी डायट का खास हिस्सा हैं."

एके/ओएसजे (एएफपी)

सेक्स से एलर्जी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें