1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाढ़ और बारिश से जूझता मनीला

९ अगस्त २०१२

फिलिपीन्स की राजधानी मनीला का मुसलाधार बारिश ने बुरा हाल कर रखा है. बुधवार को सरकार ने नया एलर्ट जारी किया और राहत कर्मी लोगों की मदद करने में जुट गए.

https://p.dw.com/p/15m5c
तस्वीर: Reuters

मनीला में कम से कम 10 लाख लोग सड़कों पर आ गए हैं. शहर के ज्यादातर रास्ते पानी से भर गए हैं. 11 दिन से लगातार मानसून की तेज बारिश से मनीला का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा पानी में डूबा गया है. बुधवार शाम को 57.7 मिलिमीटर वर्षा हुई जिसकी वजह से शहर को एलर्ट पर रखा गया. 2009 में इसी तरह की बारिश में 700 से ज्यादा लोग मारे गए थे और एक अरब डॉलर से ज्यादा नुकसान पहुंचा था.

मंगलवार से हो रही बारिश में 19 लोग मारे गए हैं और जुलाई में टाइफून साओला के आने के बाद अब तक इस बार 72 लोग भारी वर्षा की बलि चढ़े हैं. तीन बच्चों की मां जॉयस ऐन दिरी पूर्वी मनीला के मारिकिना इलाके में रह रही हैं. कहती हैं, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम वापस घर लौट सकेंगे क्योंकि यहां मुश्किल है, हम सो नहीं पाते और खाना मिलना आसान नहीं है."

Philippinen Manila Monsun Überschwemmungen
तस्वीर: Reuters

हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि वे अपने सामान को खोना नहीं चाहते और घर के बाहर भी जान को खतरा है. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रमुख बेनितो रामोस ने कहा, "हम नदी किनारे रह रहे लोगों को इलाका खाली करने की सलाह दे रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें जबरन वहां से निकालेंगे." एजेंसी के मुताबिक कम से कम साढ़े आठ लाख लोग बेघर हो गए हैं या बारिश की वजह से कहीं फंसे हुए हैं. रामोस का कहना है कि लोग नावों की मदद से सड़क पार कर रहे हैं, सारे इलाकों में इतना पानी भर चुका है. सरकार ने स्कूलों और दफ्तरों को राहत शिविरों में बदल दिया है. कई लोग अपने परिवारवालों और दोस्तों के साथ रहने चले गए हैं.

Philippinen Manila Monsun Überschwemmungen
तस्वीर: Reuters

इस साल फिलिपीन्स में टाइफून सोला और तूफान हाइक्वी की वजह से बारिश बहुत ज्यादा हुई है. बारिश के साथ साथ समुद्र का पानी भी देश के पश्चिमी हिस्से को डुबाने लगा. बेनितो बताते हैं कि तटीय इलाकों की हालत अब भी खराब है. बाढ़ के पानी और समुद्र में कोई फर्क नहीं दिख रहा है.

मनीला के पास चार प्रांतों में आपदा घोषित की जा चुकी है. विश्लेषकों का मानना है कि फसलों के बेकार हो जाने की वजह से 36 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है.

एमजी/एनआर (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी