1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक और फैक्ट्री में आग

२६ नवम्बर २०१२

ढाका में गुस्साए मजदूरों का विरोध प्रदर्शन. सोमवार को एक और कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोग घायल हुए. रविवार की आग में कम से कम 109 लोग मारे गए.

https://p.dw.com/p/16ppH
तस्वीर: Reuters

ढाका में सोमवार को एक बहुमंजिला कपड़ा फैक्ट्री में आग लगी. फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि आग काबू में कर ली गई है और किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. हालांकि धुएं के कारण आठ लोग घायल हुए हैं.

उधर तजरीन फैशन के मजदूरों और इलाके के रहवासियों ने रास्ते बंद कर दिए और अशुलिया इलाके की बाकी फैक्ट्रियों को भी बंद रखना पड़ा. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दुर्घटना के जिम्मेदार व्यक्ति को सजा दी जाए. फैक्ट्री में काम करने वाली शाहिदा कहती हैं, "मैं अपनी मां को नहीं ढूंढ पा रही हूं. मैं न्याय की मांग करती हूं. मेरी मांग है कि मालिक को गिरफ्तार किया जाए."

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नौ मंजिला बिल्डिंग में संकरे दरवाजों के कारण मजदूर फंस गए और 111 की मौत हुई. 150 से ज्यादा घायल हुए हैं. बांग्लादेश के राष्ट्रीय कपड़ा मजदूर संघ के प्रमुख आमिरुल हक आमीन ने कहा, "यह विनाशकारी आग मजदूरों की सुरक्षा और कल्याण को नजरअंदाज करने का नतीजा है. जब भी आग लगती है या कोई दुर्घटना होती है सरकार जांच समिति बिठाती है. अधिकारी और फैक्ट्री के मालिक कुछ मुआवजा देते हैं और सुरक्षा मानक, हालात सुधारने का वादा करते हैं. लेकिन ऐसा करते कभी नहीं."

Großbrand in Bangladesch
तस्वीर: Reuters

बांग्लादेश की फैक्ट्रियों में हालात बहुत अच्छे नहीं है. सुरक्षा कानून बहुत कम लागू होते हैं. हमेशा ज्यादा लोग काम कर रहे होते हैं और आग की स्थिति के लिए बनाए गए दरवाजों पर अक्सर ताले लगे होते हैं. 2006 से अब तक बांग्लादेश की फैक्ट्रियों में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई थी.

बांग्लादेश में करीब साढ़े चार हजार कपड़ा फैक्ट्रियां हैं और यह चीन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा कपड़ा निर्यातक देश है. हॉन्गकॉन्ग की ली एंड फुंग ने एक बयान में कहा कि जिस समय आग लगी, उस समय उन्हीं की कंपनी के कपड़े इस फैक्ट्री में बनाए जा रहे थे. कंपनी ने पीड़ितों के परिजनों को मुआवजे का वादा किया है और आग के कारणों की जांच खुद करने का भी.

अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने भारत में कहा कि कंपनी इस बात की जांच कर रही है क्या वॉलमार्ट या उसके किसी सप्लायर के साथ बांग्लादेशी फैक्ट्री काम कर रही है.

सोमवार को एक अन्य फैक्ट्री में लगी आग के बारे में ढाका जिले के डीसीपी ने बताया, "अधिकतर मजदूरों ने ऊपरी मंजिल की सलाखें तोड़ी और जुड़ी हुई इमारत में चले गए. किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. आग पर हमने काबू पा लिया है. यह पहली मंजिल पर शुरू हुई थी जहां एक्रिलिक कपड़े थे."

एएम/एमजी (रॉयटर्स,एएफपी)