1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बड़े भैया" के साथ दिखे अमर सिंह

३० मार्च २०१०

समाजवादी पार्टी से निकाले गए अमर सिंह मंगलवार को पुणे में अमिताभ बच्चन के साथ एक मंच पर दिखे. एक दिन पहले ही अमर सिंह ने जया बच्चन के समाजवादी पार्टी न छोड़ने और अपने साथ न आने पर एतराज जताया था.

https://p.dw.com/p/Mhgm
अमर सिंहतस्वीर: AP

एक निजी शैक्षिक संस्थान की तरफ से कराए गए कार्यक्रम में अमर सिंह अमिताभ से बात करते दिखे. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने सिनेमा के विभिन्न पहलुओं, आर्ट सिनेमा और एक कलाकार के तौर पर अपने प्रदर्शन के बारे में लोगों के सवालों के जवाब दिए. कार्यक्रम के बाद न तो "बड़े भैया" बिग भी ही और न ही उनके "छोटे भैया" अमर सिंह ने पत्रकारों से बात की.

रविवार को अमर सिंह ने कहा कि उन्हें जया बच्चन की याद आती है और वह भी समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ उनके साथ ही आ जाएं. नई दिल्ली में एक रैली के दौरान अमर सिंह ने कहा, "जयाजी कहती है कि वह समाजवादी पार्टी में मेरी कमी महसूस करती हैं. मैं भी कहता हूं कि इस मंच पर मैं उनकी कमी महसूस कर रहा हूं."

अमर सिंह का दावा है, "जया बच्चन भी समाजवादी पार्टी में खुश नहीं हैं. और मुझसे भी चुप रहने को कहा करती थी. लेकिन एक क्षत्रिय होने के नाते मैं चुप नहीं रह सकता. सहन करने की भी एक सीमा होती है." अमर सिंह का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके परिवार पर सार्वजनिक रूप से वार किए.

अमर सिंह का कहना है कि वह बच्चन परिवार से नाराज नहीं और इस परिवार के उनके साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं. बावजूद इसके कि अमर सिंह को पार्टी से निकाले जाने के बाद भी जया पार्टी में बनी हुई हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य