1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बट का माफी मांगने से इनकार

२९ सितम्बर २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने मैच फिक्सिंग के बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया. उनका आरोप है कि पाकिस्तान से तीसरा वनडे हारने के लिए इंग्लैंड को ढेर सारा पैसा दिया गया. बट अचानक ब्रिटेन पहुंचे हैं.

https://p.dw.com/p/PPIn
माफी नहीं मांगेंगे बटतस्वीर: AP

स्पॉट फिक्सिंग के साए में खेली गई पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज के अंत में पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने आरोप लगाया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ढेर सारा पैसा दिया गया, जिसके बाद वे तीसरा वनडे हार गए. पांच वनडे मैचों की सीरीज में एक वक्त दोनों टीमें दो दो मैच जीत कर सीरीज बराबर कर चुकी थीं. लेकिन आखिरी मैच में बाजी मार कर इंग्लैंड ने वनडे सीरीज जीत ली.

एजाज बट के इस बयान के बाद दोनों देशों के क्रिकेट अधिकारियों में ठन गई और इंग्लैंड ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताते हुए एजाज बट से माफी मांगने को कहा. बोर्ड का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन बट का कहना है कि वह तो सिर्फ वही बात दोहरा रहे हैं, जो उन्होंने सट्टेबाजों से सुनी है.

Pakistan Cricket Muhammad Asif
आसिफ फंसे हैं फिक्सिंग मेंतस्वीर: AP

बट मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे, जहां वे अपने वकीलों से मुलाकात करेंगे. एयरपोर्ट पर ही रिपोर्टरों ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि क्या वे अपने बयान पर माफी मांगेंगे. इस पर बट ने कहा, "मैं अपना दौरा पूरा करने के बाद आप लोगों से बात करूंगा." यह पूछे जाने पर कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो क्या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं, बट ने कहा, "देखा जाएगा. बहुत भ्रम की स्थिति है. एक बार मैं अपना दौरा पूरा कर लूं तो ये भ्रम दूर हो सकता है."

बट को वकील एलिजाबेथ रॉबर्टसन से मिलना है, जो स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वे स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों से भी मिल सकते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ, वहाब रियाज और मोहम्मद आमेर से मैच फिक्सिंग के सिलसिले में पूछताछ की है.

ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन कर दावा किया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जान बूझ कर नो बॉल फेंकी, जिसके लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे दिए गए. इस खुलासे के बाद आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके बाद एक वनडे मैच में भी पाकिस्तान के स्कोरिंग के तरीके पर सवाल उठे, जिसकी आईसीसी अलग से जांच करा रही है.

बट पिछले हफ्ते आईसीसी अधिकारियों से मिले और वे चाहते थे कि खिलाड़ियों का निलंबन फिलहाल रद्द कर दिया जाए. लेकिन आईसीसी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. अब बट अपने बयान के बाद खुद भी निलंबित हो सकते हैं. पीसीबी अध्यक्ष होने के नाते वे आईसीसी के एक पद पर भी हैं और आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक उन्होंने नियमों को तोड़ा है.

लगभग 74 साल के एजाज बट किसी जमाने में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ करते थे. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो खास नहीं रहा और उन्होंने केवल आठ टेस्ट मैच खेले. लेकिन दो साल पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उन्हें पीसीबी का अध्यक्ष मनोनीत कर दिया. पाकिस्तान में राष्ट्रपति ही राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य संरक्षक होता है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें