1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों संग जमकर नाचीं मिशेल ओबामा

७ नवम्बर २०१०

जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुंबई में भारतीय व्यापारियों के साथ बैठकर गुणा भाग में लगे थे तब उनकी पत्नी मिशेल ओबामा हिंदी गानों पर थिरक रही थीं. मिशेल ओबामा ने स्कूली बच्चों संग खूब जमकर डांस किया.

https://p.dw.com/p/Q0gf
मिशेल ओबामातस्वीर: AP

मिशेल ओबामा ने मुंबई यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में बच्चों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आमिर खान की फिल्म के गीत रंग दे बसंती पर उनके साथ डांस भी किया.

मिशेल ओबामा ने आधे घंटे तक बच्चों से बातचीत की. उन्होंने अपने भाषण में बच्चों को नई ऊंचाइयां छूने के लिए जमकर मेहनत करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, "मेहनत करना, पढ़ना और अपने अंदर हिम्मत पैदा करना जिंदगी में बहुत अहमियत रखता है. मैंने भी पढ़ाई में खूब मेहनत की है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अमेरिका की प्रथम महिला बनूंगी. लेकिन जब मुझे इसका मौका मिला तो अपनी पढ़ाई के चलते ही मैं इसे हासिल कर पाई. पढ़ाई आपको बेहतर बनाती है और सफल भी."

Musical Yes, we can - dance!
डांस की शौकीन हैं मिशेलतस्वीर: hope-musical.com/ Teddy Billewicz

बच्चों ने मिशेल ओबामा से सवाल जवाब भी किए. जब एक बच्ची ने उनसे कहा कि अमेरिका की प्रथम महिला से मिलकर उसका सपना पूरा हो गया है तो मिशेल ओबामा ने कहा, "नहीं, आप मेरा सपना हैं. हमें आप पर बहुत गर्व है."

मिशेल ओबामा ने अपने पति की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ओबामा इस दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आप जैसे बच्चों को बेहतर मौके मिल सकें."

जब बात डांस की चली तो अमेरिका की प्रथम महिला कह बैठीं कि उन्हें डांस बहुत पसंद हैं. बस बच्चों ने उन्हें डांस के लिए मना ही लिया और फिर रंग दे बसंती गाने पर वह खूब थिरकीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें