1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बच्चों के लिए नरक साबित हो रहा युवा हिरासत केंद्र

२२ जुलाई २०१९

फिलीपींस में पहले 9 वर्ष की आयु में ही बच्चों पर आपराधिक जिम्मेदारी तय कर दी जाती थी. वर्ष 2006 में इसे बढ़ा कर 15 साल किया गया था. अब फिर से इसे 12 साल करने की तैयारी है.

https://p.dw.com/p/3MX9i
Kinderheim Missbrauch Philippinen
तस्वीर: AFP/T. Aljibe

फिलीपींस में रहने वाले 11 वर्षीय जेरी (बदला हुआ नाम) का अपराध यह था कि घर में हिंसा की वजह से वह भाग गया और उसने कर्फ्यू के नियम को तोड़ा. इस अपराध के लिए उसे युवा हिरासत केंद्र में भेजा गया. जेरी ने आरोप लगाया कि यहां उसका यौन शोषण किया गया. फिलीपींस में जिस जगह पर युवाओं को हिरासत में रखा जाता है, आधिकारिक तौर पर उसे "हाउस ऑफ होप" कहते हैं. फिलीपींस में जहां कुछ लोगों का मानना है कि हाउस ऑफ होप युवाओं को शिक्षित करने और उनके सुधार की जगह है, वहीं आलोचक इसे नरक बताते हैं. वे कहते हैं कि यहां बच्चों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जाता है.

बाल अधिकार समूहों का कहना है कि जेरी को वर्तमान नियम-कानून के तहत कभी हिरासत में नहीं लिया जाना चाहिए था क्योंकि देश में 15 वर्ष और उससे ऊपर की उम्र वाले व्यक्ति को ही अपराधी माना जा सकता है. लेकिन अब आपराधिक जिम्मेदारी के लिए उम्र सीमा को 15 से घटाकर 12 वर्ष किए जाने का बिल सदन में पेश किया गया है. प्रस्तावित बिल पर चेतावनी देते हुए समूह ने कहा कि इससे हजारों बच्चों को उन जगहों पर भेजा जाएगा जहां उनके साथ दुर्व्यवहार होने की संभावना ज्यादा होगी.

जेरी ने मनीला के हिरासत केंद्र में अपने ऊपर हुए हमले को याद करते हुए बताया, "मुझे काफी बुरा लगा. ऐसा मेरे साथ जिंदगी में पहली बार हुआ था. मुझे मेरे बिस्तर से खींचा गया था. जबरन बाथरूम में ले जाया गया और वहां मौजूद बड़े लड़कों ने मुझ पर हमला किया. मैं उस यौन शोषण को नहीं भूल सकता." जेरी की मां कुवैत में काम करती हैं. जेरी अपने पिता की पिटाई से बचने के लिए घर छोड़ निकल गया था और गली में जाकर सो गया था.

Kinderheim Missbrauch Philippinen
तस्वीर: AFP/T. Aljibe

मौजूदा कानून के अनुसार, हाउस ऑफ होप 15 से 18 साल की उम्र के युवा अपराधियों को रखने के लिए है. लेकिन चैरिटी संस्थाओं का कहना है कि जेरी जैसे छोटे बच्चे जो किसी कारणवश परेशान होकर घर से निकल जाते हैं, कभी-कभी इस जाल में फंस जाते हैं और यहां के बुरे अनुभव से निकलने के लिए लंबा संघर्ष करते हैं.

कई संस्थाओं ने 12 साल की उम्र में बच्चों के ऊपर अपराध की जिम्मेदारी तय करने और उन्हें अन्य युवाओं के साथ रखने के प्रस्तावित कानून को लेकर चेतावनी दी है. बाल अधिकार नेटवर्क फिलीपींस की मेलनी रामोस लाना ने कहा, "ऐसी स्थिति में दुर्व्यवहार की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि सरकार अभी तैयार नहीं है. आप हाउस ऑफ होप में और अधिक बच्चों को रखेंगे हैं जो न तो इन्हें संभालने के लिए तैयार है और न हीं वहां पर्याप्त सुरक्षा है. जेल और हिरासत केंद्र बच्चों को रखने लायक जगहें नहीं हैं."

युवाओं के हितों की वकालत करने वाले लुईस सुएमन ने ऐसे युवाओं को साथ रखने पर चेतावनी दी है जिनमें से कुछ ने बड़े अपराध किए हैं और कुछ ने छोटे कानूनी उल्लंघन. लुईस का कहना है कि ऐसी स्थिति में वह अपराध का स्कूल बन सकता है. ऐसे वातावरण में रहने वाले बच्चे हिंसात्मक या गलत व्यवहार सीख सकते हैं. अगर वे कुछ बदलना चाहते हैं तो हिरासत केंद्र की स्थिति में सुधार करें.

पिछले महीने फिलीपींस में छोटे बच्चों पर मुकदमा चलाने के लिए अधिकार देने का एक बिल सदन में पेश किया गया था. फिलहाल इसे रोक दिया गया है लेकिन राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे अपराध नियंत्रण के रुख पर सख्त हैं. इसमें मौत की सजा को बहाल करना शामिल है. मई के मध्यावधि चुनावों के बाद, डुटेर्टे के सहयोगी कांग्रेस पर हावी हो गए और डुटेर्टे के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प हैं. आलोचकों का कहना है युवा हिरासत केंद्रों की कई सुविधाएं वयस्कों के लिए बनाए गए जेलों की तुलना में बदतर हैं.

पीआरईडीए फाउंडेशन जेरी जैसे बच्चों की मदद करता है. इसके अध्यक्ष फादर शाय कुलेन कहते हैं, "बच्चों को जिस तथाकथित हाउस ऑफ होप में रखा गया है, वह जानवरों के पिंजरे की तरह होता है. यहां बच्चे अमानवीय और नरक जैसी स्थिति में रहते हैं. कुछ समय पहले जेरी सहित पांच बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार किया गया था."  देश भर में 55 हाउस ऑफ होप सरकार द्वारा संचालित हैं, लेकिन फिलीपींस सरकार को लगता है कि इसे बढ़ाकर 114 करने की जरूरत है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केवल आठ हाउस ही समाज कल्याण के नियमों का पालन करते हैं. इन नियमों में प्रत्येक 25 बच्चों के लिए एक सामाजिक कार्यकर्ता, पौष्टिक भोजन, कपड़े, प्रसाधन और पुनर्वास कार्यक्रमों के साथ प्रति बच्चा एक बिस्तर उपलब्ध होना चाहिए.

आरएस/आरपी (एएफपी)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |