1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रैंकफर्ट का शानदार मोटर शो

१० सितम्बर २०१३

दुनिया के कारों का सबसे बड़ा मेला फ्रैंकफर्ट मोटर शो सज कर तैयार है मंगलवार को पत्रकारों के लिए इसे खोला जा रहा है. एक नजर उन 10 कारों पर जो इस साल के मेले की जान कही जा रही हैं.

https://p.dw.com/p/19eXT
तस्वीर: BMW

बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्स कारः कार को हल्का बनाने के लिए कार्बन फाइबर के पुर्जों का इस्तेमाल किया गया है और यह पलक झपकते ही गोली की रफ्तार हासिल कर लेती है. शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.5 सेकेंड में.

फोल्क्सवागन ई गोल्फ, इलेक्ट्रिकः फोल्क्सवागेन ने इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में गहरी छलांग लगाने की तैयारी की है. इस कार के साथ ही अब वो बाजार में ऐसी गाड़ी पर सवार है जो एक बार चार्ज होने पर 190 किलोमीटर तक अठखेलियां करेगी. इतना ही नहीं, 100 किलोमीटर कार चलाने का खर्चा महज तीन यूरो 30 सेंट हैं.

बीएमडब्ल्यू कॉन्सेप्ट एक्स5 हाइब्रिड इलेक्ट्रिकः बीएमडब्ल्यू की यह विशाल एसयूवी बिक्री के लिहाज से अपने वर्ग में सिरमौर है. महज 3.8 लीटर ईंधन में 100 किलोमीटर की सवारी कराने वाली गाड़ी को न चाहने वाले के लिए वजह ढूंढना थोड़ा मुश्किल है.

Golf 7 Variant 2013
फोल्क्सवागन ईगोल्फतस्वीर: Volkswagen AG

पजो 308 हैचबैकः नुकसान झेल रही फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी पजो सिट्रोएन को इस मॉडल की बहुत सख्त जरूरत है. यूरोपीय कार बाजार में कंपनी का बेड़ा लगाने का दारोमदार अब इसी मॉडल पर है.

फेरारी 458 स्पेशलः फेरारी की इस कार में अपने एयरोडायनेमिक ढांचे को हवा के अनुकूल बनाने की सुविधा है. नतीजा तेज रफ्तार पर भी कार सड़क पर बनी रहती है. शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 3 सेकेंड में हासिल कर लेने वाली कार के लिए यह जरूरी भी है.

मर्सिडीज एस 500 हाइब्रिडः लग्जरी ब्रांड का सुपर लग्जरी मॉडल पहले से ही हाइब्रिड कारों की कतार में है. अब सुधार यह हुआ है कि इसकी ताकत बढ़ने के साथ ही ऐशोआराम की सुविधाएं भी बढ़ गई हैं.

ओपेल मोंजा कॉन्सेप्टः यह कॉन्सेप्ट कार जनरल मोटर्स की सहयोगी कंपनी के भविष्य की कारों की तस्वीर बयान कर रही है. दुनिया में कहीं भी कंपनी का काम अच्छा नहीं चल रहा और उसे अपनी कमाई बढ़ाने वाली कार की तलाश है. कॉन्सेप्ट कारें डिजाइन के लिए मॉडल के तौर पर तैयार की जाती हैं. इन कारों का व्यवासायिक तौर पर बनना जरूरी नहीं होता.

आउडी स्पोर्ट क्वात्रो कॉन्सेप्टः चार सीटों वाली आउडी की इस कूपे का अगला हिस्सा भारी मात्रा में वायुरोधी है और दिखने में बेहद आक्रामक. 700 हॉर्सपावर का इलेक्ट्रिक मोटर और 4 लीटर का विशाल वी8 इंजिन इसकी इस छवि को उचित भी ठहराता है. कार की रफ्तार 305 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.

डाचिया डस्टरः रेनो की खरीदी हुई और रोमानिया में बनाई डाचिया डस्टर आश्चर्यजनक रूप से खरीदारों को खूब लुभा रही हैं. डस्टर ने तो भारत में भी खासा बवाल मचा रखा है और यह कार बहुत महंगी भी नहीं. 2014 वर्जन को थोड़ा और बेहतर किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि 2014 में भी कार का सफर यूं ही जारी रहेगा.

टोयोटा यारिस हाइब्रिड कार कॉन्सेप्टः शानदार प्रदर्शन करने वाली उच्च स्तरीय हाइब्रिड तकनीक से लैस यह कार फिलहाल तो बिक्री के लिए नहीं आई है. तीन इलेक्ट्रिक मोटरों और चार सिलिंडरों वाले टर्बोचार्ज्ड इंजिन से इसे मिलती है 400 हॉर्सपावर की ताकत.

एनआर/एमजी (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी