1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप में आखिर लॉकडाउन 2.0 आ ही गया

चारु कार्तिकेय
२९ अक्टूबर २०२०

फ्रांस और जर्मनी में दोबारा तालाबंदी लगने से यूरोप में कोरोना वायरस के पहले से भी ज्यादा तेजी से बढ़ने का खतरा रेखांकित हो गया है. जर्मनी में तालाबंदी आंशिक रहेगी तो फ्रांस में लगभग संपूर्ण.

https://p.dw.com/p/3ka08
Deutschland | Coronavirus | Maskenpflicht auf Straßen
तस्वीर: Martin Meissner/AP Photo/picture-alliance

फ्रांस में मंगलवार को 33,000 नए मामले सामने आए. राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने कहा कि देश संक्रमण की ऐसी "दूसरी लहर से प्रभावित होने के खतरे का सामना कर रहा है जो पहली लहर के मुकाबले निश्चित रूप से और ज्यादा कठोर होगी." माक्रों ने कहा कि संपूर्ण तालाबंदी कम से कम नवंबर के अंत तक लागू रहेगी.

शुक्रवार से शुरू होने वाली नई पाबंदियों के तहत लोगों को सिर्फ आवश्यक काम और मेडिकल कारणों के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी. रेस्तरां और बार बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल और फैक्टरियां खुली रहेंगी. राष्ट्रपति ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से थमने नहीं देना है.

जर्मनी ने एक महीने तक आंशिक तालाबंदी लगाने का फैसला किया है. चांसलर अंगेला मैर्केल और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मिल कर इसका ऐलान किया. नए कदम दो नवंबर से लागू होंगे. रेस्तरां और बार बंद रहेंगे, खाना पैक करवा कर ले जाने की अनुमति होगी, थिएटर और सिनेमा भी बंद रहेंगे, स्वीमिंग पूल और जिम भी बंद रहेंगे, बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे,

Frankreich Coronavirus
फ्रांस में नई पाबंदियों के तहत लोगों को सिर्फ आवश्यक काम और मेडिकल कारणों के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी.तस्वीर: Lewis Joly/AP Photo/picture-alliance

पर्यटन के लिए होटलों में रहने की अनुमति नहीं मिलेगी, सार्वजनिक मुलाकातों में अधिकतम 10 लोग शामिल हो पाएंगे, वो भी सिर्फ दो परिवारों से. हालांकि स्कूल खुले रहेंगे, दुकानें खुली रहेंगी और सीमाएं भी खुली रहेंगी. तालाबंदी से प्रभावित होने वाले छोटी कंपनियों के नवंबर की कमाई का 75 प्रतिशत तक सरकार देगी.

मैर्केल ने कहा कि देश की स्वास्थ प्रणाली अभी तो संक्रमण के मामलों का भार उठाने में सक्षम है लेकिन अगर वायरस ऐसे ही फैलता रहा तो कुछ ही हफ्तों में स्वास्थ्य प्रणाली उसके सामने कमजोर पड़ जाएगी. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फोन डेर लेयेन ने भी कहा कि यूरोप में स्थिति बहुत गंभीर है और यूरोपीय संघ को अपनी प्रतिक्रिया का स्तर और बढ़ाना पड़ेगा.

यूके में भी हालात फिर गंभीर हो गए हैं. बुधवार को 24,701 नए मामले सामने आए और 310 लोगों की मृत्यु हो गई. इसके अलावा स्पेन और इटली में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी